ETV Bharat / state

नए साल हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की संभावना, विजिबिलिटी काफी कम रहने की चेतावनी

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 3:45 PM IST

cold wave on new year in haryana
हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और कुछ अन्य क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विकभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिनों में चंडीगढ़, पंजाब, और हरियाणा में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. (Visibility reduced in Haryana) (Weather Update haryana)

चंडीगढ़: क्रिसमस के समय रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने के बाद नए साल में भी भारी ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में चंडीगढ़ में पूरे दिन मौसम ड्राई रहने वाला है. वहीं, अधिकतम तापमान 17.9 रहने वाले है. वहीं न्यूनतम 01.0 के पास रह सकता है. देर रात घना कोहरा छाया रहेगा. (cold wave on new year in haryana)

चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार पंजाब का बठिंडा सबसे ज्यादा ठंडा रहा. बठिंडा का तापमान 01.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं, हरियाणा के नारनौल में का तापमान 01.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार से ही घना कोहरा छाया रहा. ऐसे में इन इलाकों में आम लोग धूप देखने के लिए भी तरस रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में वाहन चालकों को लाइट जलाते हुए अंदर बाहर जाने के आदेश जारी किए गए हैं. (Chandigarh Meteorological Department) (Visibility low in Haryana)

राजधानी चंडीगढ़ में 6.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अमृतसर में 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि पंजाब के औद्योगिक केंद्र लुधियाना में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. इसके अलावा पंजाब के अन्य जिले‌ जिनमें न्यूनतम तापमान पठानकोट में 7.2 डिग्री सेल्सियस फरीदकोट में 4.4 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (Visibility reduced in Haryana)

cold wave on new year in haryana
हरियाणा के विभिन्न जिलों तापमान. (सौ.- भारत मौसम विज्ञान विभाग)

वहीं, हरियाणा के बात करें तो नारनौल में 1.0 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 4.4 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में 4.0 डिग्री सेल्सियस में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बता दें कि चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है. उसके चलते पहाड़ों पर बर्फबारी होगी. (Chandigarh Meteorological Department Director) (Snowfall on Hills)

वहीं, मैदानी इलाकों में बादल छाए रहेंगे, वहीं तापमान में भी गिरावट लगातार बनी रहेगी. चंडीगढ़, पंजाब, और हरियाणा में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है, जिसे सीवियर कोल्ड भी कहा जाता है. मौसम विभाग ने यहां घना कोहरा छाया रहेगा. यह सिलसिला नए साल तक रहने वाला है. 28 दिसंबर को पंजाब में गुरदासपुर, कपूरथला, होश‌ियारपूर, रुपनगर, पठानकोट के में 25 से 50 प्रतिशत अनुमान लगाया गया है कि बारिश हो सकती है. (Weather Update haryana) (Rain in Punjab)

ये भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.