ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में बारिश से लुढ़का पारा, पूरे हरियाणा में अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 1:03 PM IST

rainfall in chandigarh
चंडीगढ़ में गुरूवार को हल्की बूंदाबांदी हुई

राजधानी चंडीगढ़ में अब ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है जिसकी शुरुआत आज सुबह से ही गई है. चंडीगढ़ में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई (rain In chandigarh) है.

चंडीगढ़ : राजधानी में बृहस्पतिवार को मौसम में अचानक बदलाव आया. सुबह ही शहर में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी शुरु हो (rain In chandigarh) गई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गईं. धूप न निकलने से भी ठंडक में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. चंडीगढ़ में आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में आज सुबह से ही रूक- रूक कर हल्की बारिश की वजह से पूरा शहर ठंड की चपेट में है.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जाने न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पूरे हफ्ते शहर में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. आगामी सोमवार और मंगलवार को बारिश की भी उम्मीद है. इसके अलावा आगामी 24 घंटे में शीतलहर चलने के भी आसार है.

वहीं अगर आने वाले दिनों की बात करें तो शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को भी चंडीगढ़ में हल्की बारिश की प्रबल संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं रविवार को हल्के बादल छा सकते हैं, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है.

अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शुक्रवार 22.88
शनिवार 22 11
रविवार 18 12
रविवार 18 12
सोमवार 16 11
मंगलवार 179

अगर बात पूरे प्रदेश की करें तो गुरूवार को सूबे के ज्यादातर जिलों में कोहरे की हल्दी चादर चढ़ी दिखाई दी. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. अल सुबह हरियाणा के कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही. हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में बादल छाए रहने की संभावना है.

जिससे की हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान कम होने से पारा भी जमेगा. मौसम विभाग ने हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक 24 दिसंबर तक मौसम मिला जुला रहेगा. आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में शीतलहर से ठिठुरे लोग, हिसार में 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Dec 23, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.