Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:44 PM IST

cm khattar controversial statement video

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) का किसानों पर दिए गए एक कथित विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम कथित तौर पर कह रहे हैं कि हर इलाके से 1 हजार लट्ठ वाले, इन किसानों का इलाज करेंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) ने एक बार फिर किसानों को लेकर विवादित बयान दिया है. चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने ये विवादित बयान दिया है. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस बयान के बाद विपक्षी नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री जी शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ कुछ लोगों को सरेआम भड़का रहे हैं और हिंसा करने की बात कर रहे हैं. यह अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है. यदि यह वीडियो अनएडिटेड है तो क्या यही भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर के वायरल वीडियो पर बवाल, सुरजेवाला बोले- भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का हुआ भंडाफोड़

वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस बयान को हिंसा फैलाने वाला करार दिया. सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री की वीडियो के साथ दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि मा. खट्टर जी, भाजपा समर्थक लोगों को आंदोलनकारी किसानों पर लट्ठों से हमला करने, जेल जाने और वहां से नेता बनकर निकलने का आपका ये गुरूमंत्र कभी कामयाब नहीं होगा. संविधान की शपथ लेकर खुले कार्यक्रम में अराजकता फैलाने का ये आह्वान देशद्रोह है. मोदी-नड्डा जी की भी सहमती लगती है.

उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि अगर प्रदेश का मुख्यमंत्री ही हिंसा फैलाने, समाज को तुड़वाने और क़ानून व्यवस्था को ख़त्म करने की बात करेंगे, तो प्रदेश में क़ानून और सविंधान का शासन चल ही नहीं सकता. आज भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो ही गया. ऐसी अराजक सरकार को चलता करने का समय आ गया है.

ये भी पढ़ें- गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा बीजेपी में हुए शामिल, लड़ सकते हैं ऐलनाबाद उपचुनाव

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस कथित बयान को लेकर सफाई पेश की गई है. बीजेपी ने कहा सीएम के बयान को आधा काटकर फैलाया जा रहा है. इस पूरे वीडियो को देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि उन्होंने क्या कहा था. मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक इंटरनल बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहते हुए किसी भी गलत काम का डटकर विरोध करने की बात की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जोश के साथ होश और अनुशासन रखकर काम करना है.

बहरहाल सीएम के इस कथित बयान का ये वीडियो चर्चा का विषय जरूर बन गया है. बीजेपी ने जहां इस वीडियो को आधा काटकर फैलाने का आरोप लगाया तो वहीं विपक्ष ने बीजेपी और सीएम खट्टर को इस कथित बयान को लेकर घेरना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद से चुनाव लड़ने जा रहे अभय चौटाला पर बीजेपी हमलावर, कंबोज बोले- चुनाव लड़ना था तो इस्तीफा क्यों दिया

Last Updated :Oct 3, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.