ETV Bharat / state

वीरवार को चंडीगढ़ की नई एसएसपी IPS कंवरदीप कौर संभालेंगी अपना कार्यभार

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 5:04 PM IST

चंडीगढ़ की नई एसएसपी आईपीएस कंवरदीप कौर वीरवार को अपना कार्यभार संभालेंगी. इस पद पर कंवरदीप कौर का कार्यकाल तीन साल का होगा. (Chandigarh new SSP Kanwardeep Kaur)

Chandigarh new SSP Kanwardeep Kaur
चंडीगढ़ की नई एसएसपी आईपीएस कंवरदीप कौर

चंडीगढ़: 2013 बैच की आईपीएस कंवरदीप कौर और वीरवार की सुबह चंडीगढ़ के एसएसपी तौर पर कार्यभार संभाल लेंगी. पंजाब सरकार द्वारा उन्हें मंगलवार को ही उन्हें उनके वर्तमान पद से रिलीव कर दिया था. इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि वे मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लेंगी, जिसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से तैयारियां तक कर ली गई थी, लेकिन प्रशासन द्वारा नियुक्ति के आदेश मिलने के बाद ही अब वे होली के बाद ही इस कार्यभार को संभाल पाएंगी.

बता दें कि आईपीएस कंवरदीप कौर चंडीगढ़ की दूसरी महिला पुलिस कप्तान होंगी. इससे पहले नीलांबरी जगदाले चंडीगढ़ की पहली एसएसपी पद पर रह चुकी हैं. चंडीगढ़ में एसएसपी पद संभालने पहले आईपीएस कंवरदीप कौर पंजाब के जिला फिरोजपुर एसएसपी के रूप में तैनात थीं. वहीं, चंडीगढ़ के एसएसपी पद पर उनका 3 साल का कार्यकाल होगा.

पंजाब सरकार द्वारा भेजे गए केंद्रीय गृह मत्रालय द्वारा आईपीएस कंवरदीप कौर के नाम पर मुहर लगाते हुए उनकी नियुक्ति को बीते शानिवार ही मुजूरी दे दी गई थी, लेकिन फिरोजपुर जिले में उनके दफ्तरी काम और होली के त्योहार के कारण वे अपना पद संभालने में कुछ इंतजार करना पड़ा. सोमवार को ही आईपीएस कंवरदीप कौर अपनी फिरोजपुर की ड्यूटी से रिलीव मिलने के बाद चंडीगढ़ पहुंच चुकी थी. वहीं, उन्होंने सबसे पहले चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से मिलने पहुंची.

बता दें कि आईपीएस कंवरदीप कौर से पहले इस पद पर महिला आईपीएस नीलांबरी विजय जगदाले रह चुकी हैं. चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी के तौर पर आईपीएस कंवरदीप कौर दूसरी महिला एसएसपी होंगी. वहीं, फिरोजपुर में एसएसपी पद पर रहने से पहले वे कपूरथला और मालेरकोटला जिले की भी एसएसपी रह चुकी हैं. कंवरदीप कौर ने चंडीगढ़ और मोहाली में पढ़ाई की है और वो पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. वहीं, वीरवार को उनके पद संभालने जाने से पहले पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023: पिता से प्रेरित होकर बनी आईएएस, अंडमान निकोबार में मछली पालन को दिया बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.