ETV Bharat / state

खस्ताहाल स्कूल की इमारत पर खुली प्रशासन की नींद, आनन-फानन में मरम्मत कार्य शुरू

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:46 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 11:30 AM IST

ईटीवो भारत ने चंडीगढ़ सेक्टर-12 के सरकारी स्कूल की इमारत से जुड़ी एक खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इस स्कूल की बिल्डिंग की हालत खस्ता था. खबर दिखाने के बाद स्कूल प्रशासन हरकत में आया और स्कूल पर काम शुरू करवा दिया.

chandigarh  school building renovation work started
chandigarh school building renovation work started

चंडीगढ़: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत की स्कूल इमारत से जुड़ी एक खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया है और अपनी लापरवाही को सुधारने में लग गया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

आपको बता दें ईटीवो भारत ने चंडीगढ़ सेक्टर-12 के सरकारी स्कूल की इमारत से जुड़ी एक खबर को प्रमुखता से दिखाया था. चंडीगढ प्रशासन ने सेक्टर 12 में 8 करोड़ की लागत से स्कूल इमारत का निर्माण किया था, लेकिन ये स्कूल की इमारत प्रशासन की अनदेखी का इस कदर शिकार हुई कि कुछ दिनों में ये इमारत खस्ताहाल हो गई. इमारत जगह-जगह से टूट चुकी थी.

स्कूल के मैदान में बड़ी बड़ी झाड़ियां उगाई थी और कक्षाओं में लगाया गया. बिजली का सारा सामान चोरों ने चोरी कर लिया. जिस वजह से इस इमारत पर खर्च किए गए करोड़ों रुपये बेकार होते नजर आ रहे थे. स्कूल को इसी साल अप्रैल महीने से शुरू करना था लेकिन प्रशासन की अनदेखी की वजह से स्कूल की हालत ऐसी हो गई. जिसे देखकर कहीं से भी ये नहीं लग रहा था कि इस स्कूल को अप्रैल महीने से शुरू किया जा सकेगा और यहां पर बच्चों को पढ़ाया जा सकेगा.

खस्ताहाल स्कूल की इमारत पर खुली प्रशासन की नींद, देखें वीडियो

हरकत में आए अधिकारी

ईटवी भारत ने स्कूल की खस्ता हालत की खबर को प्रमुखता से दिखाया और अधिकारियों तक इसे पहुंचाया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी अचानक हरकत में आ गए और आनन-फानन में स्कूल की इमारत की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी आधिकारिक तौर पर इस इमारत को लेकर कोई बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन उनका ये भी कहना है कि इस स्कूल को हर हालत में अप्रैल महीने से शुरू कर दिया जाएगा.

खस्ताहाल इमारत की मरम्मत का काम शुरू

फिलहाल आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से इस नई बनी खस्ताहाल इमारत की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया गया है. भारत में जगह-जगह मजदूर टूटी फूटी दीवारों की मरम्मत में लगे हुए हैं. वही कक्षाओं में बिजली का काम भी शुरू करवा दिया गया है. फिर से लाइट्स और पंखे लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 16 फरवरी को नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं अशोक तंवर !

इसके अलावा स्कूल के मैदान में उगी झाड़ियों को काटकर उसे समतल बनाया जा रहा है. आखिरकार करोड़ों की इस इमारत की हालात को लेकर प्रशासन की नींद तो खुल गई है, लेकिन अभी भी ये बड़ा सवाल सबके सामने है कि आखिर प्रशासन अप्रैल महीने से इस स्कूल को शुरू करवा पता है या नहीं.

Last Updated :Feb 14, 2020, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.