ETV Bharat / state

Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ पुलिस ने 4 उद्घोषित अपराधियों को दबोचा, इनके ऊपर इस तरह के मामले हैं दर्ज

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 3:04 PM IST

विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल 4 उद्घोषित अपराधियों को चंडीगढ़ पुलिस ने गरिफ्तार किया है. चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है. (Chandigarh Crime News)

Chandigarh Police arrested 4 criminals
चंडीगढ़ पुलिस ने 4 उद्घोषित अपराधियों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आए दिन आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. आए दिन चंडीगढ़ में होने वाले आपराधिक मामलों के आरोपियों को समन भी जारी किए जाते हैं, लेकिन आपराधिक गतिविधि में शामिल मुजरिमों अपने गुनाह से बचने के लिए पुलिस के समन को हमेशा अनदेखा कर देते हैं. लेकिन, चंडीगढ़ पुलिस ने एकशन मोड में आकर 4 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि एसएसपी, यूटी, चंडीगढ़ और एसपी सिटी के निर्देशन में चंडीगढ़ पुलिस के पीओ और समन स्टाफ की देखरेख में उप. एसपी डीसीसी दविंदर शर्मा और उनकी टीम के नेतृत्व में पीओ और समन स्टाफ ने 4 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई सतीश कुमार 2884/सीपी, एएसआई दिनेश कुमार 3305/सीपी, एचसी शरणजीत सिंह 708/सीपी, एचसी राजेश कुमार 1592/सीपी, सीनियर द्वारा किए गए प्रयासों से इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है. जितेंद्र कुमार 551/सीपी, सीनियर सी. नरवीर 880/सीपी, सी. जतिंदर कुमार 4929/सीपी. चंडीगढ़ पुलिस के मास्टर टेक्निकल एंड मॉनिटरिंग सेल ने आरोपियों का पता लगाने के लिए लगातार छापेरमारी कर रही थी. आखिरकार सोमवार को पीओ और समन स्टाफ के पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, एक घोषित अपराधी टीका राम को आईएसबीटी सेक्टर-43 के पास से गिरफ्तार किया गया है. वहींं, दूसरा अपराधी सोनू कुमार सेक्टर-45, चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. तीसरो घोषित अपराधी रवि कुमार को धारा 323, 325, 506, 34 के तहत सेक्टर-56, चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है, जिसे पीओ सोमवार को संबंधित अदालत के समक्ष पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, चौथे आरोपी राहुल को 379, 411 आईपीसी धारा के तहत सेक्टर-45, चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. जिसे पकड़ने के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट, जेएमआईसी रेणु गोयल के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. चारों ही आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के कर्मचारी पर महिला का आरोप, दाखिले के एवज में मांगी रिश्वत, शारीरिक संबंध का बनाया दबाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.