Chandigarh News : ईवी पॉलिसी को लेकर शहर के पार्षदों का प्रदर्शन, बीजेपी के मेयर भी रहे मौजूद

Chandigarh News : ईवी पॉलिसी को लेकर शहर के पार्षदों का प्रदर्शन, बीजेपी के मेयर भी रहे मौजूद
Chandigarh News : चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को शहर के पार्षदों ने पॉलिसी को लेकर चंडीगढ़ सेक्रेटेरिएट के बाहर प्रदर्शन किया.
चंडीगढ़ : बुधवार को सेक्टर 9 स्थित चंडीगढ़ सेक्रेटेरिएट के बाहर शहर के पार्षद प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे. ये प्रदर्शन ईवी पॉलिसी को लेकर किया जा रहा था. वहीं आम आदमी पार्टी के 9 पार्षद और कांग्रेस के 6 पार्षद ही प्रदर्शन करने पहुंचे. जबकि बीजेपी की ओर से सिर्फ मेयर ही मौजूद रहे.
विपक्ष ने किया था हंगामा : बता दें कि मंगलवार को नगर निगम की सदन बैठक में ईवी पॉलिसी को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया था. ईवी पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे सेक्टर 9 स्थित चंडीगढ़ सेक्रेटेरिएट के बाहर सभी पार्षदों की मौजूदगी में प्रदर्शन करने की बात कही गई थी. बैठक के दौरान जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने ईवी पॉलिसी को लेकर सवाल उठाए थे. वहीं बीजेपी के पार्षदों और चंडीगढ़ के मेयर ने मिलकर पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए एकजुट आवाज उठाई थी.
ईवी पॉलिसी से हो रही दिक्कत : ईवी पॉलिसी के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. साथ ही व्यापारी वर्ग को भी त्यौहारों के वक्त नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं मेयर का कहना था कि पॉलिसी के चलते उन्हें खुद भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
भारी पुलिस बल का इंतज़ाम : प्रदर्शन को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्रेटेरिएट में भारी पुलिस बल का इंतजाम किया था. वहीं प्रदर्शनकारियों का संख्या बल कम होने से प्रदर्शन को दो घंटे के बाद सभी पार्षदों ने ख़त्म कर दिया. पार्षदों का कहना था कि उन्हें किसी अफसर से किसी भी तरह का कोई आश्वासन नहीं मिला है और उन्हें आश्वासन के बगैर ही प्रदर्शन ख़त्म करना पड़ रहा है.
आम आदमी पार्टी का आरोप : विपक्ष के आम आदमी पार्टी के नेता ने इस दौरान बीजेपी पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सदन की बैठक में पार्षदों की मौजूदगी में फैसला लिया गया था कि सब लोग प्रदर्शन करने के लिए एकजुट होंगे. वहीं आज प्रदर्शन वाली जगह पर सिर्फ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के 5 पार्षद ही पहुंचे. जबकि बीजेपी का एक भी पार्षद मौजूद नहीं था. वहीं दूसरी ओर मेयर भी जल्दबाजी में प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचे और yekr पार्षदों को मिले बगैर सीधा सेक्रेटेरिएट के अंदर एडवाइजर को मिलने के लिए पहुंच गए.
कांग्रेस पार्षदों के साथ धक्का-मुक्की : कांग्रेस से पार्षद सचिन गालव ने सवाल पूछा कि जब सभी को एक समय पर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा गया था तो ऐसे में बीजेपी के पार्षद क्यों नहीं पहुंचे ? साथ ही उन्होंने कहा कि मेयर भी उनके साथ पुलिस की हो रही धक्का-मुक्की को भी दूर से देखते रहे. उन्होंने कहा कि ईवी पॉलिसी का मुद्दा लोगों से जुड़ा हुआ है.
