ETV Bharat / state

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर विवाद बरकरार, अब सिख संगठन ने उठाई ये मांग

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 3:05 PM IST

चंडीगढ़ एयरपोर्ट

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम को लेकर विवाद बरकरार है. अब सिख संगठन एक नए नाम का सुझाव लेकर आए हैं. श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी ने एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक देव जी के नाम पर रखने की मांग उठाई है.

चंडीगढ़: श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग की गई है कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाए.

इस बारे में बात करते हुए सोसायटी के सदस्य एच एस सबरवाल ने कहा की पूरी दुनिया में गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. कनाडा ने गुरु नानक देव जी के नाम पर एक सड़क का नाम रखा है.

सिख संगठन ने उठाई मांग
चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी है, इसलिए हम चाहते हैं कि पंजाब की ओर से भी उनके प्रकाश उत्सव पर कुछ खास किया जाना चाहिए. हमने सरकार के सामने ये मांग उठाई है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाना चाहिए. इससे देश और विदेश में उनके नाम का और ज्यादा प्रचार और प्रसार होगा.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम को लेकर विवाद बरकरार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचे दुष्यंत चौटाला, बोले- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चलेगी बीजेपी-जेजेपी सरकार

भगत सिंह के नाम पर नहीं बनी सहमति
इसके अलावा उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट को लेकर पहले भी कई नाम सुझाए गए हैं, लेकिन राज्य सरकारों की आपस में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बनी. कुछ समय पहले शहीद भगत सिंह का नाम भी सुझाया गया था, लेकिन उनके नाम पर भी सहमति नहीं बन सकी.

'गुरु नानक देव जी के नाम पर नहीं होनी चाहिए आपत्ति'
गुरु नानक देव जी एक ऐसा नाम है जिस पर किसी भी सरकार को कोई आपत्ति नहीं हो सकती. गुरु नानक देव जी हम सबके पूज्य हैं और उन्हें सभी धर्मों में समान रूप से पूजा जाता है. इसलिए सरकार को हमारी मांग माननी चाहिए और चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु नानक देव जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रख देना चाहिए.

नाम को लेकर विवाद बरकरार
बता दें कि जबसे चंडीगढ़ के नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है. तबसे लेकर अभी तक इसके नाम को लेकर विवाद जारी है. ये एयरपोर्ट मोहाली में बनाया गया है, इसलिए पंजाब सरकार उसका नाम मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखना चाहती है. जबकि चंडीगढ़ प्रशासन इस एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ के नाम पर रखना चाहता है.

इस बीच हरियाणा सरकार को इस पर आपत्ति है. नाम को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से भी कई सुझाव दिए गए. लेकिन उस पर भी सहमति नहीं बन सकी. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि पीएम मोदी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनोहर लाल खट्टर गुरु नानक देव जी के नाम पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

ये भी पढ़ें- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए कमेटी का होगा गठन, 4 मुद्दों पर रहेगा सरकार का फोकस

Intro:जब से चंडीगढ़ के नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है। तभी से लेकर इसके नाम को लेकर विवाद जारी है। यह एयरपोर्ट मोहाली में बनाया गया है । इसलिए पंजाब सरकार उसका नाम मोहाली अंतरराष्ट्रीय रखना चाहती है। जबकि चंडीगढ़ प्रशासन इस एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ के नाम पर रखना चाहता है ।इस बीच हरियाणा सरकार को इस पर आपत्ति है । नाम को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से भी कई सुझाव दिए गए । लेकिन उस पर भी सहमति नहीं बन सकी। कुछ समय पहले इस एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की मांग की थी। लेकिन एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर भी नहीं रखा गया।
अब कई सिख संगठनों ने इस एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक देव जी के नाम पर रखने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि दुनिया में गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है। इसलिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए ।ताकि पूरे दुनिया में उनके नाम का और ज्यादा प्रचार और प्रसार हो सके।


Body:चंडीगढ़ की श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर यह मांग की गई है कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाए।
इस बारे में बात करते हुए सोसायटी के सदस्य है एच एस सबरवाल ने कहा की पूरी दुनिया में गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है। कनाडा ने गुरु नानक देव जी के नाम पर एक सड़क का नाम रखा है।
चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी है ।इसलिए हम चाहते हैं कि पंजाब की ओर से भी उनके प्रकाश उत्सव पर कुछ खास किया जाना चाहिए ।इसलिए हमने सरकार के सामने यह मांग उठाई है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम गुण नानक देव जी के नाम पर रखा जाना चाहिए। इससे देश और विदेश में उनके नाम का और ज्यादा प्रचार और प्रसार होगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट को लेकर पहले भी कई नाम सुझाए गए हैं। लेकिन राज्य सरकारों की आपस में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बनी। कुछ समय पहले शहीद भगत सिंह का नाम भी सुझाया गया था। लेकिन उनके नाम पर भी सहमति नहीं बन सकी । गुरु नानक देव जी एक ऐसा नाम है जिस पर किसी भी सरकार को कोई आपत्ति नहीं हो सकती। गुरु नानक देव जी हम सबके पूज्य हैं और उन्हें सभी धर्मों में समान रूप से पूजा जाता है । इसलिए सरकार को हमारी मांग माननी चाहिए और चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु नानक देव जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रख देना चाहिए।

बाइट- एसएस सभरवाल, सदस्य, श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.