ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कोरोना का प्रकोप हुआ कम, सोमवार को मिले सिर्फ 8 पॉजिटिव मरीज

author img

By

Published : Jun 28, 2021, 10:15 PM IST

Chandigarh corona update 28 june
चंडीगढ़ में कोरोना का प्रकोप हुआ कम, सोमवार को मिले सिर्फ 8 पॉजिटिव मरीज

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय लोगों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि शहर में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है और सोमवार को सिर्फ 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी काफी कम हो गई है.

चंडीगढ़: कोरोना (corona virus) की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम होने लगा है. चंडीगढ़ में भी कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या तेजी से घट रही है और नए मामले भी आने काफी कम हो गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. अगर बात करें सोमवार की तो चंडीगढ़ में केवल 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं 30 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चंडीगढ़ में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 181 रह गई है.

बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक कुल 61,632 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 60,644 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 807 मरीजों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में अभी 4,23,626 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है और 84,246 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है. कोरोना के मामलों में आई कमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि पिछले दिनों लगाए गए लॉकडाउन की वजह से थोड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: डेल्टा प्लस वेरिएंट से निपटने के लिए चंडीगढ़ है कितना तैयार, जानें क्या कहना है डॉक्टर्स का

डॉक्टर्स का कहना है कि अगर लोगों ने फिर से लापरवाही बरतना शुरू कर दी तो कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगेंगे. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स ने कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर जनता को चेतावनी दी है कि अगर कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.