Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान- मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे कांग्रेस पार्षद
Updated on: Jan 16, 2023, 10:23 PM IST

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान- मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे कांग्रेस पार्षद
Updated on: Jan 16, 2023, 10:23 PM IST
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी हैं. वहीं, कांग्रेस के पार्षद हिमाचल दौरे पर हैं. इसी बीच चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने कांग्रेस के पार्षदों के साथ बैठक. इस बैठक में फैसला लिया गया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी. (Chandigarh mayor election) (Congress councilors reached Himachal) (Congress councilor in Chandigarh mayor election)
चंडीगढ़: सोमवार काे हिमाचल भ्रमण गए चंडीगढ़ कांग्रेस पार्षदों की मीटिंग हुई. टेरिटोरियल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस लक्की की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के सभी 6 नगर पार्षदों की एक बैठक हुई, जिसमें मंगलवार को मेयर चुनाव के दौरान आगे की कार्रवाई और रणनीति पर चर्चा की गई. पार्टी प्रवक्ता राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी. उन्होंने बताया कि भाजपा और आप दोनों पार्टियों के पार्षद चंडीगढ़ शहर के निवासियों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. इसके परिणामस्वरूप कांग्रेस 17 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव में चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी.
प्रवक्ता ने कहा कि सभी कांग्रेस के पार्षदों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वे आम आदमी पार्टी या भारतीय जनता पार्टी के किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे. क्योंकि दोनों पार्टियों ने शहर के मेयर के कल के चुनाव के दौरान पार्षदों की खरीद फरोख्त का भ्रष्ट प्रयास करके चंडीगढ़ के स्वच्छ चुनावी माहौल को खराब करने का काम किया है. कांग्रेस के पार्षदों ने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर दूसरे दलों के पार्षदों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए पैसे की थैलियां खोलने का आरोप लगाते हुए एक स्वर में कहा कि कांग्रेस विरोधी इन दोनों दलों द्वारा अपनाए गए. इस तरह के भ्रष्ट आचरण से सुंदर शहर चंडीगढ़ का नाम पूरे देश में खराब हुआ है.
इन परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने के लिए विपक्ष में बैठने का निर्णय लिया है. कांग्रेस पार्षदों ने आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों पर अपने निजी और संकीर्ण स्वार्थों को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल दोनों पार्टियों ने एक ऐसी कंपनी को सफाई का ठेका देने के लिए हाथ मिलाया था, जिस पर भ्रष्टाचार और शहर के निवासियों को दी जाने वाली सफाई सेवाओं में कुप्रबंधन के गंभीर आरोप लगे थे. कांग्रेस पार्षदों ने चंडीगढ़ के लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्षद लोगों के कल्याण और शहर के विकास से संबंधित मुद्दों को हमेशा से जोर शोर से उठाते रहे हैं और भविष्य में भी अपनी पूरी शक्ति के साथ ऐसा करना जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: पार्षदों के टूटने का डर, कांग्रेस और BJP पहुंची हिमाचल, पार्षदों को लेकर पंजाब दौरे पर AAP
