ETV Bharat / state

आर्ट वर्क कार रजिस्ट्रेशन मामला: चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसले को डबल बेंच में दी चुनौती

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:58 PM IST

आर्ट वर्क की गई कार के रजिस्ट्रेशन के मामले में चंडीगढ़ प्रशासन ने डबल बेंच में चुनौती दी है. मल्टीकलर बताकर चंडीगढ़ प्रशासन ने कार को रजिस्टर करने से मना कर दिया था. इसमें फैसला कार चालक के पक्ष में आया था, जिसे अब प्रशासन ने डबल बेंच में चुनौती दी है.

chandigarh Art work car registration case update
chandigarh Art work car registration case update

चंडीगढ़: आर्ट वर्क की गई कार के रजिस्ट्रेशन के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले को चंडीगढ़ प्रशासन ने डबल बेंच में चुनौती दी है. बता दें कि, कार के मालिक रंजीत मल्होत्रा ने हाई कोर्ट में पहले ही याचिका दाखिल किया था, जिसमें कहा गया था कि उनकी कार पर आर्ट वर्क की वजह से चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की लाइसेंस अथॉरिटी ने रजिस्ट्रेशन नंबर देने से मना कर दिया है.

इस पर सिंगल बेंच ने चंडीगढ़ प्रशासन को रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा था. प्रशासन का कहना था कि गाड़ी का मूल रंग सफेद था, जबकि आर्ट वर्क के बाद कलर ही बदल गया है, जबकि आरसी में भी रंग सफेद लिखा हुआ है.

ऐसे में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के तहत इसका रजिस्ट्रेशन करना संभव नहीं है, लेकिन सिंगल बेंच ने आदेश दिया था कि रजिस्ट्रेशन किया जाए और उसके लिए 1 महीने का समय भी दिया था. इसी फैसले को अब डबल बेंच में चुनौती दी गई है जल्दी सुनवाई होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि मल्टीकलर बताकर चंडीगढ़ प्रशासन ने कार को रजिस्टर करने से मना कर दिया था

ये भी पढ़ें- करनाल: पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एडीजीपी ने किया कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.