ETV Bharat / state

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर चंडीगढ़ प्रशासन की इमरजेंसी मीटिंग, लग सकती हैं कई पाबंदियां

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 2:29 PM IST

Chandigarh administration will hold an emergency meeting on corona cases
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन करेगा इमरजेंसी मीटिंग

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन इमरजेंसी मीटिंग करेगा. जिसमें कई पाबंदियां लगाई जा सकती है.

चंडीगढ़: यूटी में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसको लेकर प्रशासन इमरजेंसी मीटिंग करने की तैयारी कर रहा है. जिसमें चंडीगढ़ में प्रशासन पहले जैसी कई पाबंदियां भी लगा सकता है. चंडीगढ़ में इसको लेकर एक कार्यक्रम के दौरान प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि कोरोना को लेकर सख्ती बरती जाएगी.

ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी अब नाइट कर्फ्यू लग सकता है. उसके साथ ही सिनेमाघर मॉल मे लोगों की संख्या कम की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग कोविड-19 में का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. इसके साथ ही जो लोग मासक और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे. उनके चालान काटे जा रहे हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन करेगा इमरजेंसी मीटिंग

ये भी पढ़ें: अगर मास्क नहीं पहना तो बाजार में नहीं जाने दिया जाएगा: सिरसा पुलिस

इसके साथ ही एडवाइजर मनोज परिदा ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर भी लोग आगे नहीं आ रहे हैं. लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर काफी भ्रम है. जो कि गलत है. लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.