ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह ने की चंडीगढ़ प्रशासन में सेंट्रल सर्विस रूल्स को एडॉप्ट करने की घोषणा, कर्मचारियों को मिलेंगे ये लाभ

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 10:36 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 2:17 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ प्रशासन में सेंट्रल सर्विस रूल्स को एडॉप्ट (central service rules in Chandigarh) करने की घोषणा की. जानें इससे चंडीगढ़ के कर्मचारियों को क्या फायदा होगा.

Home Minister Amit Shah
Home Minister Amit Shah

चंडीगढ़: रविवार को गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन में सेंट्रल सर्विस रूल्स को एडॉप्ट (central service rules in Chandigarh) करने की घोषणा की. धनास में पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए घरों का उद्घाटन करने के बाद अपने भाषण में गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसकी अधिसूचना कल यानी सोमवार को जारी कर दी जाएगी.

गृहमंत्री ने चंडीगढ़ प्रशासन के सभी कर्मचारियों की सेवा शर्तों को केंद्र की सेवा नियमों के साथ जोड़ने का फैसला किया है. इससे कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 से 60 वर्ष हो जाएगी. वहीं, शिक्षा विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी और अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल हो जाएगी. इसके साथ कर्मचारी बाल शिक्षा भत्ते के हकदार हो जाएंगे. केंद्र के कर्मचारियों की तरह चंडीगढ़ की महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर के लिए दो साल की छुट्टी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ को दी 500 करोड़ रुपये की सौगात, CCTV इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ के कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये फैसला किया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. कर्मचारियों को एक अप्रैल 2022 से इसका लाभ मिलेगा. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये घोषणा की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Mar 28, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.