ETV Bharat / state

हाई कोर्ट के जज से करवाई जाए नूंह हिंसा की जांच, कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर अपनी नाकामी छिपा रही सरकार- भूपेंद्र हुड्डा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2023, 7:00 PM IST

रविवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अगर सरकार दोषी नहीं है, तो वो नूंह हिंसा की न्यायिक जांच से क्यों डर रही है. न्यायिक जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

bhupinder hooda on nuh violence
bhupinder hooda on nuh violence

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद से नूंह हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. हरियाणा कांग्रेस नूंह हिंसा की जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मांग कर रही है. रविवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अगर सरकार दोषी नहीं है, तो वो नूंह हिंसा की न्यायिक जांच से क्यों डर रही है. न्यायिक जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जिसके बाद पूरा सच जनता से सामने आ जाएगा. जो सभी को स्वीकार्य होगा.

कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग: उदयभान ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेष के कारण की गई है. इसलिए सच सामने आना जरूरी है. उन्होंने कहा कि घटना के 15 दिन पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले जा रहे थे और सरकार सो रही थी. इससे स्पष्ट होता है कि दाल में कुछ ना कुछ जरूर काला है. जिसे सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है. सरकार की निष्क्रियता से ऐसा लगता है कि या तो उसकी मिलीभगत थी या उसकी नाकामी थी.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये घटना हरियाणा पुलिस की विफलता के कारण घटित हुई, इसलिए हरियाणा पुलिस की जांच पर प्रदेश की जनता को भरोसा नहीं है. वहीं उदयभान ने सवाल उठाया कि इस घटना के दौरान जब दो होमगार्ड के जवान शहीद हुए. तब प्रदेश की पुलिस कहां थी? हरियाणा की जनता को सुरक्षा दे पाने में नाकाम BJP-JJP सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़कर बचने की फिराक में है. वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आधा सच तो मुख्यमंत्री के इस बयान से ही सामने आ गया था कि सरकार प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा नहीं दे सकती.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे सकती. उसे एक दिन भी सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. सरकार के पास माहौल बिगड़ने की खुफिया रिपोर्ट पहले से होने और स्थानीय कांग्रेस विधायक आफताब अहमद द्वारा लगातार स्थानीय पुलिस-प्रशासन को बिगड़ते हालात की सूचना देने के बावजूद सरकार ने वक्त रहते कोई कदम नहीं उठाया. खुद गुरुग्राम से बीजेपी सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana Nuh Violence Update: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान फिर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

हुड्डा ने कहा कि हमने पहले दिन से ही इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है, जिसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया. क्योंकि, उनकी मंशा पहले दिन से मामले की लीपापोती और असली दोषियों को बचाने व निर्दोष को फंसाने की रही है. प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी का ट्रैक रिकार्ड प्रदेश का भाईचारा बिगाड़ने का रहा है. प्रदेश की जनता भी भाईचारा बिगाड़ने वाली इन ताकतों को बखूबी पहचान चुकी है. इसलिए धार्मिक भावनाओं की आड़ में राजनैतिक रोटी सेकने वाले लोगों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया और प्रदेश के भाईचारे को बनाए रखा. इस बौखलाहट में अब सरकार कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी कर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.