ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने की किसान नेता योगेंद्र यादव से मुलाकात, कांग्रेस चिंतन शिविर के इन मुद्दों पर की चर्चा

author img

By

Published : May 10, 2022, 4:49 PM IST

bhupinder hooda met yogendra yadav
bhupinder hooda met yogendra yadav

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को किसान नेता योगेंद्र यादव से मुलाकात (bhupinder hooda met yogendra yadav) की. इस मुलाकात में योगेंद्र यादव ने कांग्रेस के चिंतन शिविर में किसानों से जुड़े मुद्दों पर अपने सुझाव दिए.

नई दिल्ली/चंडीगढ़: राजस्थान के उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर (congress chintan shivir in rajasthan) को लेकर पार्टी किसानों को साधने में जुटी हुई है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कृषि मामलों की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जो लगातार किसान नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को हुड्डा ने अपने आवास पर योगेंद्र यादव से मुलाकात (bhupinder hooda met yogendra yadav) की. योगेंद्र यादव ने कांग्रेस के चिंतन शिविर में किसानों से जुड़े मुद्दों पर अपने सुझाव दिए.

इस मुलाकात के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर एक साल तक अड़े रहे और फिर सरकार ने खुद ही वो कानून वापस ले लिए. हुड्डा ने कहा कि किसानों की समस्याओं (bhupinder hooda on farmers issue) को लेकर ही योगेंद्र यादव से मुलाकात हुई है, जिसमें एमएसपी से लेकर कर्ज और खेतिहर मजदूरों की समस्या पर बातचीत हुई है. किसानों से जुड़ी इन समस्याओं को लेकर एक ड्राफ्ट पेपर तैयार होगा जिसपर उदयपुर चिंतन शिवर में विस्तार से चर्चा होगी.

भूपेंद्र हुड्डा ने की किसान नेता योगेंद्र यादव से मुलाकात, कांग्रेस चिंतन शिविर के इन मुद्दों पर की चर्चा

भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने उदयपुर चिंतन शिविर को लेकर भूपेंद्र हुड्डा को कृषि मामलों की समिति का अध्यक्ष बनाया है और सभी किसान नेता उनसे मिल रहे हैं. योगेंद्र यादव ने कहा कि एमएसपी को कानूनी गारंटी (yogendra yadav on msp guarantee act) का दर्जा मिलना चाहिए. ये देश के हर किसान की मांग है, जिसे हम सरकार से लेकर देश के तमाम सियासी दलों तक पहुंचा रहे हैं. हम चाहते हैं कि किसानों की समस्याएं राजनीतिक दलों के एजेंडे में शामिल हों.

इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान जब संसद के सामने किसान संसद का आयोजन किया गया था तो विपक्षी दलों के सांसदों को भी न्योता दिया गया था. योगेंद्र यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि बीजेपी समेत तमाम दल किसानों की बात सुने. एमएसपी को लेकर सरकार ने कमेटी बनाने के लिए किसान संगठनों से नाम मांगे थे, योगेंद्र यादव ने कहा कि हमने इस मामले में सरकार को चिट्ठी लिखकर पूछा था कि ये कमेटी क्या करेगी, जिसका जवाब अब तक नहीं आया है.

योगेंद्र यादव से पहले राकेश टिकैत भी भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात कर चुके हैं और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं. गौरतलब है कि लगातार हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस अपना जमीनी आधार मजबूत करने के लिए मंथन में जुट गई है. इसी सिलसिले में कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतिन शिविर 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होने वाला (Congress Chintan Shivir In Udaipur Rajasthan) है. इस मंथन शिविर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी विस्तृत मंथन करेगी. किसानों के मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. इसी सिलसिले में इन दिनों हुड्डा किसान नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.