ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने की HPSC को भंग करने की मांग, बोले- कौशल रोजगार निगम भी बना भ्रष्टाचार का अड्डा

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 6:47 PM IST

चंडीगढ़ में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

bhupinder singh hooda pc
bhupinder singh hooda pc

भूपेंद्र हुड्डा ने की HPSC को भंग करने की मांग, बोले- कौशल रोजगार निगम भी बना भ्रष्टाचार का अड्डा

चंडीगढ़: वीरवार को चंडीगढ़ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों ने कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि 18 जून को पानीपत में कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान होगा. इसके अलावा कबीर जयंती के उपलक्ष्य में रोहतक में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 9 जुलाई को भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम होगा.

सरकारी नौकरी पर सवाल: इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी जेजेपी सरकार पर नौकरियों में घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रुप-डी से लेकर HPSC के घपले कर रही है. अब तक सरकार 30 पेपर लीक कर चुकी है. हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली है, लेकिन सरकार भर्ती नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के तहत पहले युवाओं को लगाया जाता है, लेकिन बाद में उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है.

HPSC को भंग करने की मांग: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कौशल रोजगार निगम भी भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. 32-32 सवाल HCS भर्ती की लिखित परीक्षा में रिपीट हो रहे हैं. हुड्डा ने HPSC को भंग करने की मांग की. उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बीजेपी-जेजेपी सरकार को किसी की चिंता नहीं है. दोनों पार्टियां मिलकर प्रदेश को लूटने का काम कर रही हैं. हर वर्ग इस सरकार की नीतियों से परेशान हो चुका है.

'हरियाणा के स्कूलों की हालत खस्ता': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने स्कूलों की स्थिति पर हाई कोर्ट में एफिडेविट दिया है. उसमें जानकारी मिली है कि सूबे में 538 स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय नहीं है. 236 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है. सरकार ने शिक्षा के लिए 1300 करोड़ का बजट कम दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट में ई-टेंडरिंग के माध्यम से एक ही ठेकेदार को टेंडर अलॉट किये जा रहे हैं. 5 से 6 कंपनियां जाली बनाकर टेंडर लिए जा रहे हैं. सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गन्नौर में दुनिया की सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी बनाने के लिए टेंडर जिस कंपनी को दिया गया है. वो भी असंवैधानिक तरीके से दिया गया. इसकी भी सरकार को जांच करनी चाहिए.

हरियाणा सरकार ने बारिश से खराब फसलों की मुआवजा राशि जारी की है. इसपर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में 17 लाख एकड़ से ज्यादा फसल का खराबा हुआ है, लेकिन सरकार ने सिर्फ 3 लाख एकड़ फसल खराबे का पैसा दिया है. उन्होंने कहा कि सूरजमुखी फसल की एमएसपी 6400 रुपये है, लेकिन किसान 4 हजार रुपये में अपनी फसल देने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम सिटी करनाल से AAP ने 2024 के चुनाव के लिए बिगुल फूंका, आज नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ समारोह

पहलवानों के प्रदर्शन पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहलवानों के साथ जो बदसलूकी हुई है. उसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रेसोलुशन पास किया गया और पहलवानों को इंसाफ दिलाने की मांग की है. ये बहुत शर्मनाक बात है, कि उन्हें मेडल गंगा में प्रवाहित करने का फैसला लेना पड़ा. मैंने खुद पहलवानों से कहा कि वो अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित ना करें. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार पहलवानों के मसले पर मूकदर्शक बनी हुई है. अंबाला लोकसभा उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि वहां पार्टी जिसको भी टिकट देगी. समूची कांग्रेस उसके साथ खड़ी होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई वर्चस्व नहीं है.

Last Updated :Jun 1, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.