ETV Bharat / state

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति की सीएम के साथ बैठक बेनतीजा, जानिए मीटिंग में क्या हुआ

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:51 PM IST

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष और किसान प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करने पहुंचे. सरकार के साथ ये बैठक बेनतीजा रही. मीटिंग से बाहर निकलने खाप और किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जमकर निशाना साधा.

Ramesh Dalal on Haryana CM Manohar Lal
भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति की सीएम के साथ बैठक बेनतीजा

चंडीगढ़: भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल की अध्यक्षता में हरियाणा के किसानों का प्रतिनिधिमंडल सीएम मनोहर लाल से मिलने चंडीगढ़ पहुंचा. पहले यह बैठक सीएम आवास पर होनी थी, बाद में इसे हरियाणा निवास में आयोजित किया गया. बैठक में रमेश दलाल के अलावा किसानों के अन्य 8 प्रतिनिधि भी शामिल हुए. जबकि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कई आला अधिकारी भी थे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार देगी अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण, 3 माह में तय किया जाएगा कोटा: CM

भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर बातचीत के लिए चंडीगढ़ पहुंची थी. मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक बेनतीजा रही. बैठक में एक भी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी.

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में सीएम ने कुछ भी नहीं कहा. अधिकारी ही बात करते रहे. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल अधिकारियों की रबर स्टाम्प बनकर रह चुके हैं. हरियाणा में सरकार मुख्यमंत्री नहीं अधिकारी चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर सरकार चला रहे हैं. ये वही उमाशंकर है, जो कपिल सिब्बल के सचिव रह चुके हैं. वी उमाशंकर जानबूझकर सरकार और किसानों के बीच टकराव करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने हमारी कोई बात नहीं सुनी. आपको बता दें कि भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर बीते 14 जून को हरियाणा बंद बुलाया था.

ये भी पढ़ें: HPPC में 156 करोड़ की सरकारी खरीद को मंजूरी, पुलिस के लिए 70 नई गाड़ियां खरीदने को मिली हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.