ETV Bharat / state

मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, विधायक के स्टाफ को भी नहीं मिलेगी परिसर में एंट्री

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 9:57 PM IST

Haryana Assembly Monsoon Session
Haryana Assembly Monsoon Session

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसी को देखते हुए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सुरक्षा संबंधी बैठक बुलाई. बैठक में विधानसभा स्पीकर ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सत्र के दौरान विधायकों के लिए भी कड़े निर्देश जारी किए गये हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के 25 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र के मद्देनजर अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को सुरक्षा संबंधी बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के शीर्ष अधिकारियों से ब्योरा मांगा. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. बैठक में तय हुआ कि विधायकों के साथ उनका सहायक स्टाफ विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करेगा.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों और पत्रकारों के दल के आने की संभावना है, इसके मद्देनजर पुख्ता प्रबंध करने की जरूरत है. दर्शकों के लिए हारट्रोन द्वारा कम्प्युटरीकृत फोटो वाले प्रवेश पत्र जारी किए जाते हैं. इसके लिए हारट्रोन को समुचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने बताया सदन में सरकार को किन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस, 25 अगस्त से है विधानसभा का मानसून सत्र

बैठक में ज्ञान चंद गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को इसके लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. बैठक में तय हुआ कि दर्शक दीर्घा का समुचित प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सत्र दिखाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए घंटे भर की अवधि के लिए पास जारी किए जाएंगे. विधानसभा भवन के बाहर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के जलपान के लिए अस्थायी कैंटीन बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

बैठक में तय हुआ कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने हरियाणा, पंजाब, और यूटी चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों की समन्वय कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए. इस कमेटी में शामिल अधिकारी WhatsApp ग्रुप पर एक दूसरे से जुड़े रहेंगे. इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सत्रावधि के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. किसी भी मामले में कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ पुलिस भी मौके पर मौजूद रहेगी.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विधानसभा परिसर के बाहर किसी भी प्रकार के रोष प्रदर्शन की अनुमति नहीं रहेगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए पहले से पूरी तैयारी रखें. बैठक में तय हुआ है कि सत्र के दौरान किसी भी आम या खास को हथियार के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों को एक पत्र भी लिखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 25 अगस्त को CET के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव करेगी AAP, अनुराग ढांडा बोले- छात्रों से 30 लाख लेकर सरकार ने लीक किया पेपर

Last Updated :Aug 23, 2023, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.