ETV Bharat / state

सर्व कर्मचारी संघ ने कच्चे कर्मचारियों को लेकर की कौशल विकास मंत्री से मुलाकात, मंत्री ने दिया ये भरोसा

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 9:58 AM IST

सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर कौशल विकास मंत्री मूलचन्द शर्मा से मुलाकात की है. मूलचन्द शर्मा ने कर्मचारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.

all-employees-union-met-minister-moolchand-sharma-in-chandigarh
सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने की कौशल विकास मंत्री से मुलाकात

चंडीगढ़: सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने कौशल विकास मंत्री मूलचंद शर्मा(Skill Development Minister Moolchand Sharma) से मिलकर ठेकेदारों की शिकायत की है. सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रदेश की आईटीआई में ठेकेदार कच्चे कर्मचारियों को पूरे वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं.

सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं का कहना है कि ठेकेदार सरकारी खाते से प्रति कच्चे कर्मचारी 15000 रुपए तक सैलरी लेते हैं लेकिन कर्मचारी को 6000 ही दिए जाते हैं. सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया कि कर्मचारियों के एटीएम कार्ड और पासबुक ठेकेदारों ने अपने पास ही रख लिए हैं.

सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने की कौशल विकास मंत्री से मुलाकात, मंत्री ने दिया ये भरोसा

सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने अपनी शिकायत में बताया कि यदि कर्मचारियों की तरफ से ठेकेदार की कोई शिकायत की जाती है तो कर्मचारियों का दूसरे जिले में तबादला कर दिया जाता है. बता दें कि मंत्री मूलचंद शर्मा ने सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं को कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

हरियाणा के कौशल विकास मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि आईटीआई में कच्चे कर्मचारियों के उत्पीड़न को लेकर जो भी शिकायतें मिली हैं उनका समाधान किया जाएगा. मूलचंद शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी प्रिंसिपल को सजा दी जाएगी. मूलचंद शर्मा ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआई आदि की सुविधाएं भी दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: कैथल: निजीकरण के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ और किसानों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.