ETV Bharat / state

ETV BHARAT EXCLUSIVE: कृषि मंत्री जेपी दलाल का विपक्ष पर वार, किसान हमारे माई बाप तो उनके लिए वोटर

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2024, 4:01 PM IST

Agriculture Minister JP Dalal Interview: हरियाणा में इस साल लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. यह समय सरकार की क्रियाकलापों को जांचने और परखने का है. बीते सालों में हरियाणा में कृषि के क्षेत्र में क्या प्रगति हुई, किसानों के लिए सरकार ने क्या किये, आगे की उनकी क्या योजना है, विपक्ष के आरोपों पर क्या कहना है, ऐसे तमाम सवालों के साथ ईटीवी भारत ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल से बात की.

Agriculture Minister JP Dalal Interview
ईटीवी भारत पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

ईटीवी भारत पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मुझे किसानों के चेहरे पर संतुष्टि और खुशी देखकर अच्छा लगता है क्योंकि मैं भी किसान परिवार से हूं. किसानों के लिए हरियाणा सरकार ऐसे कदम उठायी है जो किसी राज्य में उपलब्ध नहीं है. जेपी दलाल ने बताया कि हरियाणा देश में शायद पहला प्रदेश होगा जो 14 फसलों पर एमएसपी(Minimum Support Price) दे रहा है. सब्जियों का भी बीमा कराने वाले हरियाणा पहला राज्य है. हमारा यह टारगेट है कि आने वाले सालों में हम 10 से 15000 किसानों के बच्चों को करोड़पति बनाएं. उन्होंने कहा कि किसान हमारे माई बाप हैं जबकि विपक्ष के लिए सिर्फ वोटर.

साहूकारों से मुक्ति: कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि हमारी सरकार ने किसानों को साहूकारों से मुक्ति दिलायी. किसानों के लिए केसीसी बनाई. जो किसान छोटे थे या जिनके पास जमीन नहीं थी, गाय भैंस पालते थे उनके लिए हमने पशुधन क्रेडिट कार्ड बनवाकर उनको 1500 करोड़ के करीब की राशि 4 फीसदी ब्याज पर उपलब्ध करवाई. जो किसान प्राकृतिक खेती को अपनाते हैं, देसी गाय पालते हैं उन्हें हम 25000 रुपए तक देते हैं. माइक्रो इरिगेशन को लेकर 85 फीसदी तक सब्सिडी देते हैं. धान की सीधी बजाई करने वालों को हम 4000 प्रति एकड़ दे रहे हैं. फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए हम किसानों को 7000 रुपए प्रति एकड़ दे रहे हैं. कृषि का बजट जो कांग्रेस के वक्त 800 करोड़ होता था उसे हम 5 गुना बढ़कर 3900 करोड़ तक ले गये हैं. जब से हरियाणा में बीजेपी की सरकार आई है हमने बिजली के दाम नहीं बढ़ाए हैं.

फसल बीमा योजना: किसानों को जोखिम फ्री करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने फसल बीमा योजना शुरू की. हालांकि विपक्षी पार्टियों ने इसका जमकर विरोध किया था, लेकिन जितना लाभ इसका हरियाणा के किसानों को मिला है, मैं समझता हूं कि उतना पहले कभी नहीं हुआ होगा. किसानों से हमने करीब 1800 से 1900 करोड़ लिया, लेकिन किसानों को हम 8000 करोड़ के करीब दे चुके हैं और हजार करोड़ से 1200 करोड़ पेंडिंग पड़े हैं. कंपनियों को जितना पैसा हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार से गया है उससे 1200 से 1500 करोड़ ज्यादा किसानों को मिला है. जो किसान बीमा नहीं करवा पाते, उनकों हमने 4500 करोड़ के आस पास रकम दी. सबसे अच्छा काम हमने किसान के खाते में सीधा पैसा देने का शुरू किया है. वह चाहे डीबीटी के माध्यम से हो या पोर्टल के माध्यम से हो, इससे किसान का सशक्तिकरण हुआ है.

फसल की उचित कीमत: किसानों को फसल की सही कीमत मिलने के मामले मे कृषि मंत्री ने कहा जहां तक फसलों के भाव की बात है तो मुझे संतोष है कि इस वक्त बासमती का भाव ऑल टाइम हाई चल रहा है. किसान की आमदनी बढ़ गयी है. मुझे किसानों के चेहरे पर संतुष्टि और खुशी देखकर अच्छा लगता है क्योंकि मैं भी किसान परिवार से हूं. हरियाणा देश में शायद पहला प्रदेश होगा जो 14 फसलों पर एमएसपी दे रहा है. पहले 2014 में कांग्रेस के वक्त में जो भाव था, उसमें आज किसी में अब दोगुना , किसी में ढाई गुना, किसी में 80 से 90 फीसदी अधिक भाव किसानों को मिल रहा है. गन्ने का भाव देने में हम देश में लगभग पहले और दूसरे स्थान पर रहते हैं. मैं समझता हूं कि हरियाणा पहला प्रदेश होगा जो सब्जियों का भी बीमा करता है. बीमा के बाद भी यह सच है कि जब सब्जियां बाजार में आती है तो कई बार भाव गिर जाते हैं. ऐसे में हम एक निश्चित भाव तय करके भावांतर भरपाई योजना के तहत पैसा देते हैं.

सेम ग्रस्त जमीन: हरियाणा में करीब 8 से 9 लाख एकड़ खारे पानी की जमीन ऐसी है जिसमें सेम आई हुई है. उसका पहले किसी ने समाधान नहीं किया था. सैम के किसानों को सालों से कोई फसल नहीं होती थी. वहां हमने लगभग 25000 एकड़ की सेम में पिछले साल वर्टिकल बोर लगाकर खारे पानी को और नीचे किया. इस साल हमारा टारगेट करीब 70000 एकड़ का है. आने वाले सालों में हम सेम की जमीन को खत्म करेंगे.

बेहतर पराली प्रबंधन: पराली प्रबंधन के क्षेत्र में अपने बेहतर काम किया है. हमारे बारे में उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि पंजाब हो या अन्य राज्य उनको भी पराली के प्रबंधन के बारे में हरियाणा से सीखना चाहिए. हमने सीआरएम स्कीम के तहत किसानों को गांठ बनाने की मशीनरी दी. जो किसान नहीं जलाते हैं उनको हमने इनाम दिया.

मंडी की बेहतर व्यवस्था: कृषि मंत्री का कहना है कि हमारे यहां मंडियों की जैसी व्यवस्था है वैसी कहीं नहीं है. जब मंडियां चलती है तो किसान और मजदूर को 10 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाते हैं. अटल जी के नाम से हमने कैंटीन चला रखी है. कृषि मंत्री ने बताया कि गन्नौर में 550 एकड़ में बन रहे अंतरराष्ट्रीय फूल, सब्जी और फल मंडी का जो काम रुका हुआ था, वह शुरू हो चुका है. 2400 करोड़ का टेंडर लग चुका है. इस पर दस हजार से बारह हजार करोड़ की लागत आएगी. वह एक गेम चेंजर का काम करेगी. किसानों को इससे बहुत फायदा होगा. हम कोशिश करेंगे की ब्लॉक स्तर तक ग्रेडिंग, सोर्टिंग और पैकेजिंग के लिए छोटे-छोटे कोल्ड स्टोरेज बने. जिससे हमारे किसान का माल विश्व स्तरीय बनकर मंडी तक आए. फिर वह मंडी से विदेश में जाए. इससे किसानों को आज जो भाव मिलता है उससे दोगुना या तीगुना भाव मिलेगा.

मछली और डेयरी पालन: मछली पालन और डेयरी पालन के क्षेत्र में भी सरकार काम कर रही है. कृषि मंत्री ने बताया कि मछली पालन में हमारे दो ढाई हजार किसान मछली और झींगा पालन का काम कर रहे हैं. किसान की जो खारे पानी की जमीन थी 6 महीने के अंदर उसमें प्रोजेक्ट लगाकर 10 से 15 लाख कमाए. हमारा यह टारगेट है कि आने वाले सालों में हम 15000 किसानों के बच्चों को करोड़पति बनाएं. मछली पालन के लिए हम एक्सीलेंस सेंटर भी बनाने जा रहे हैं भारत सरकार से हम 100 करोड रुपए की योजना लेकर आए हैं. हमारे यहां से झींगा हैदराबाद जाकर विदेशो में एक्सपोर्ट हो रहा है. पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू कर रहे हैं. पहले चरण में 70 एंबुलेंस सेवा शुरू कर रहे हैं. ऐसे में अगर किसान का कोई पशु बीमार होता है और वह कॉल सेंटर पर कॉल करता है तो आधे घंटे में उसके घर पर इस एंबुलेंस के जरिए डॉक्टर पहुंच जाएगा.

विपक्ष को जवाब: सरकार पर किसानों की अनदेखी के विपक्ष के आरोप पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान हमारी नीतियों से प्रभावित है. हमें आशीर्वाद देता है. किसान को हम माई बाप समझते हैं. किसान परिवार से हैं किसानों की हम सेवा करते हैं लेकिन विपक्ष को किसान में सिर्फ वोट दिखाई देता है. इसलिए वह अपने कार्यकर्ताओं के जरिए तरह-तरह की बातें फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का काम करता है. लेकिन किसान हमारे साथ हैं. सरकार में आने पर पोर्टल को बंद कर देने के विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बयान पर कृषि मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के वक्त में किसानों का शोषण होता था. किसानों का फसल का पैसा 6 महीने में मिलता था. हमने ऐसा काम किया है कि 72 घंटे के अंदर-अंदर किसानों के खाते में पैसा पहुंच जाता है. मैं समझता हूं कि यह सब पोर्टल की वजह से संभव हुआ है.

लोकसभा की सभी सीटें जीतेंगे: कृषि मंत्री ने कहा कि हमने दो बार 10 की 10 लोकसभा सीटें जीती हैं. जो काम हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी ने किए हैं, जो देश का मान सम्मान बढ़ाया है, राम मंदिर का निर्माण, धारा 370, कोरोना काल में बेहतरीन प्रबंधन, तो ऐसे में कोई शक नहीं है कि सारे हरियाणावासी चाहते हैं कि मोदी जी फिर आएं और 10 के 10 लोकसभा बीजेपी जीतेगी. जेपी दलाल ने चुनाव में कांग्रेस की ओर से मिलने वाले चुनौती के बारे में कहा कि जो कांग्रेस पार्टी हरियाणा के अंदर अपना जिला अध्यक्ष नहीं बना पा रही है, वह क्या काम कर पाएगी. हुड्डा साहब हो या कोई और नेता हो सभी अपने परिवार को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. परिवारवादी पार्टियों से देश का मोह भंग हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी को ही लोग स्वीकार करेंगे.

अरविंद केजरीवाल पर निशाना: ईडी की जांच से बच रहे अरविंद केजरीवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि केजरीवाल जी ने जिस तरीके का भ्रष्टाचार किया है, कानून का शिकंजा एक दिन उनको पकड़ कर रहेगा. कब तक बचने की कोशिश करेंगे. जो शराब घोटाला वहां हुआ हैं, जो केजरीवाल जी ने दिखाया था एक टूटी हुई मारुति कार, टी-शर्ट पहने हुए कहा करते थे कि आम आदमी पार्टी की सरकार है. लेकिन जिस तरीके से उन्होंने अपने मकान के ऊपर 70 से 80 करोड रुपए लगाए, तो लोग सब समझ चुके हैं कि केजरीवाल जी दिखाने के लिए कुछ करते हैं, असलियत में कुछ और हैं. भ्रष्टाचार में भी लिप्त हैं और उनको कानून छोड़ेगा नहीं.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में जेपी नड्डा का रोड शो, बीजेपी कोर ग्रुप के साथ करेंगे अहम बैठक

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर ईडी की रेड खत्म, बोले- जांच में किया पूरा सहयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.