ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में आप पार्टी का प्रदर्शन, मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2023, 12:38 PM IST

aap workers protest in chandigarh
aap workers protest in chandigarh

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में धरने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके धरने प्रदर्शन को खत्म करवा दिया. बता दें कि हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र को लेकर आसपास के इलाकों में धारा-144 लागू है. जिसकी वजह से पुलिस ने आप नेताओं को प्रदर्शन नहीं करने दिया.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी और उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड के सामने धरना प्रदर्शन की कोशिश की. धरने का नेतृत्व हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने किया. आप पार्टी के कार्यकर्ता सेक्टर 17 परेड ग्राउंड के सामने इकट्ठा हुए ही थे, तभी चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को धरना स्थल से उठा दिया.

ये भी पढ़ें- Sexual Harassment Case: संदीप सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश, पीड़िता के पिता बोले- कोर्ट से न्याय की उम्मीद

आम आदमी पार्टी के इस धरने के दौरान चंडीगढ़ पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच थोड़ी धक्का मुक्की भी हुई. जिसके बाद पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा को हिरासत में लिया. चंडीगढ़ पुलिस आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को घसीटते हुए सेक्टर 17 थाने ले गई. जहां सभी ने मिलकर हरियाणा सरकार और मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ नारेबाजी की.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जूनियर महिला कोच के साथ यौन शोषण के आरोपी मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी और उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरना देने जा रहे थे. जैसे ही सेक्टर 17 परेड ग्राउंड के सामने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे और धरना देने की तैयारी करने लगे, तो चंडीगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई, और उन्हें मौके से उठाकर सेक्टर 17 की थाने ले गई. आम आदमी पार्टी की ये एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल सेक्टर 17 परेड ग्राउंड के पास सुबह 9 से शाम 6 बजे तक होनी थी.

ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Election 2024: AAP नेता अनुराग ढांडा का आरोप- JJP को 90 विधानसभा सीट पर नहीं मिलेंगे उम्मीदवार

अनुराग ढांडा ने कहा कि जूनियर कोच यौन शोषण मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी मंत्री को गिरफ्तार नहीं किया है. चंडीगढ़ पुलिस जानबूझकर मंत्री संदीप सिंह को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करें. महिला सुरक्षा के मामले में हरियाणा पूरे देश में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि जब तक संदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.