ETV Bharat / state

सोनाली फोगाट की मौत का मामला: नवीन जयहिंद बोले, चंडीगढ़ में हुई साजिश और गोवा में हत्या

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 9:59 AM IST

Sonali Phogat Suspicious Death Case
सोनाली फोगाट ( फाइल फोटो)

Sonali Phogat Death Case आम आदमी पार्टी हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद भी सोनाली फोगाट की मौत को सीधे सीधे हत्या बता रहे हैं. उनका कहना है कि सोनाली फोगाट की हत्या की साजिश चंडीगढ़ में रची गई है. इसमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं और सोनाली फोगाट किसी बड़ी साजिश की शिकार हुई है. Naveen Jaihind on Sonali Phogat death

चंडीगढ़: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ जहां गोवा पुलिस हरियाणा में आकर इस मामले की जांच करने की तैयारी में है तो वहीं सीएम मनोहर लाल द्वारा गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच करने की बात कही गई है. नवीन जयहिंद इस मामले को ना सिर्फ संदेह की नजर से देख रहे हैं बल्कि इसे सीधे-सीधे हत्या बता रहे हैं.

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत पर बात करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि यह साधारण मौत का मामला नहीं है बल्कि यह हत्या(Naveen Jaihind on Sonali Phogat death) है. उन्होंने कहा कि हत्या बेशक गोवा में हुई होगी लेकिन इसकी साजिश चंडीगढ़ में रची गई है. उनका कहना है कि पूरा हरियाणा इस मामले में यह कह रहा है कि यह हत्या है. इसमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं और सोनाली फोगाट किसी बड़ी साजिश की शिकार हुई है.

वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा में सोनाली फोगाट के शव को भाजपा के झंडे से कफन ढका गया. इस कफन के नीचे सब कुछ दबा दिया गया है. अगर सरकार इस मामले में निष्पक्षता से सब कुछ सामने लाना चाहती है तो फिर इसमें सीबीआई जांच करें. सीबीआई जांच करवाने में क्या दिक्कत है.उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में सीबीआई जांच से बचना चाहती है. वहीं गोवा में 3 दिन तक इस मामले से जुड़े सभी सबूत भी नष्ट हो गए होंगे.

नवीन जयहिंद ने कहा कि कानून के मुताबिक क्योंकि वो हरियाणा की नागरिक थीं हरियाणा के सीएम या फिर गृह मंत्री सीबीआई जांच के आदेश दे सकते हैं. वहीं इस मामले में उन्होंने बात करते हुए कहा कि गोवा के सीएम कह रहे हैं कि गोवा पुलिस बढ़िया काम कर रही है. जबकि गोवा के आईजी और डीजी अलग अलग बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितनी देरी होगी, उतना ही गलत है जांच प्रभावित होगी और सीबीआई के पल्ले कुछ नहीं लगेगा.

वही सोनाली फोगाट द्वारा 10 अगस्त को किए गए ट्वीट का जिक्र करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट ने 10 तारीख को ट्वीट किया था कि शेरनी हूँ , मैं डरने वाली हूँ, पीछे नहीं हटूंगी, शिकार करूंगी, वो शिकार कौन था? उन्होंने कहा कि ऐसी बातें सोशल मीडिया पर कोई तभी लिखता है जब उसके आसपास कुछ ऐसी बातें हो रही हो.


नवीन जयहिंद ने कहा कि सोनाली फोगाट का परिवार ही सिर्फ मामले की सीबीआई जांच करने की बात नहीं कर रहा (SONALI PHOGAT MURDER CBI PROBE) है. अब तो इस मामले में जो लोग हत्या के आरोप में पकड़े गए हैं उनका परिवार भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. क्योंकि उनका परिवार भी कह रहा है कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. यानी इस मामले में साजिश हुई है और आरोपी कोई और भी है.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वे इस मामले में मीडिया के सामने इसलिए आए हैं क्योंकि सोनाली फोगाट की 15 साल की बेटी है और किसी ना किसी को तो उसको इंसाफ दिलाना ही होगा. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की सही से जांच हुई तो बड़े-बड़े नाम इसमें सामने आएंगे यानी कहीं ना कहीं उनका इशारा इस मामले में राजनीतिक साजिश की और भी था. उन्होंने कहा कि इस हत्या का खुलासा तभी होगा जब सोनाली फोगाट मर्डर की जांच सीबीआई या इंडिपेंडेंट हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में (SONALI PHOGAT MURDER CBI PROBE) हो.

Last Updated :Aug 31, 2022, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.