ETV Bharat / state

हरियाणा की 21 महिला बॉक्सर दिल्ली ओलंपिक कैंप में होंगी शामिल

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:28 PM IST

haryana women boxers Olympic camp Delhi
haryana women boxers Olympic camp Delhi

दिल्ली में आयोजित होने वाले ओलंपिक कैंप में हरियाणा की 21 महिला बॉक्सर शामिल होंगी. ये कैंप 16 फरवरी से 31 जुलाई तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि 16 फरवरी से 31 जुलाई तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले ओलंपिक कैंप में देशभर की 37 मुक्केबाज प्रैक्टिस करेंगी. इन मुक्केबाजों में अकेले हरियाणा प्रदेश से 21 महिला बॉक्सर शामिल होंगी.

खेल मंत्री ने कहा हरियाणा के लिए गौरव की बात

उन्होंने कहा कि इस ओलंपिक कैंप में रोहतक की छह और भिवानी की पांच मुक्केबाज शामिल हैं. ये हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि यहां की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं, और ग्रामीण परिवारोंं से बेटियां आगे बढ़ रही हैं. महिला मुक्केबाजों से हरियाणा का बॉक्सिंग क्षेत्र अलग मुकाम पा चुका है.

ये मुक्केबाज होंगी कैंप में शामिल

उन्होंने कहा कि आयोजन में हरियाणा की तरफ से मंजू रानी, मोनिका, आरती, ज्योति, अनामिका हुड्डा, मीनाक्षी, शिक्षा, मनीषा, साक्षी ढांडा, सोनिया लाठर, सोनिया चहल, जैस्मिन लंबोरिया, शशि चोपड़ा, प्रवीण हुड्डा, जॉनी फोगाट, अमृता अहलावत, पूजा बोहरा, पूजा सैनी, सुषमा यादव, अनुपमा कुंडू आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पैडमैन के बाद नूंह के 'पैडमित्र' से मिलिए, जिन्होंने माहवारी को लेकर बदल दिया समाज का नज़रिया

ओलंपिक कैंप को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इस कैंप में 48 किलो, 51 किलो, 52 किलो, 57 किलो, 60 किलो, 64 किलो, 69 किलो, 75 किलो और 81 किलो भार वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे. देश की 37 महिला मुक्केबाजों में से 21 हरियाणा प्रदेश की मुक्केबाज हैं.

खेल मंत्री ने सीएम को दिया श्रेय

खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के खेलों के प्रति आकर्षण का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है. सरकार द्वारा ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी को तैयारी के लिए 5 लाख रुपये एडवांस देने की घोषणा से भी खिलाड़ियों में नया जोश पैदा हुआ है.

ये भी पढ़ें- चमोली आपदा: 8 महीने की वो गर्भवती 'मसीहा', जिसने 48 घंटे बिना सोए 12 मजदूरों को बचाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.