ETV Bharat / state

World Ranking Series Tournament: हरियाणा के पहलवान मोहित ग्रोवर ने जीता कांस्य पदक

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 6:09 PM IST

बोलत तुर्लिखानो कप टूर्नामेंट में भिवानी जिला के बामला गांव निवासी पहलवान मोहित ग्रेवाल ने 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए कांस्य पदक (wrestler mohit grewal won bronze medal) जीता.

wrestler mohit grewal won bronze medal
wrestler mohit grewal won bronze medal

भिवानी: तीन से पांच जून तक अल्माटी, कजाकिस्तान में विश्व रैंकिंग श्रृंखला टूर्नामेंट के तहत बोलत तुर्लिखानो कप (bolat turlikhno cup kazakhstan) का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में भिवानी जिला के बामला गांव निवासी पहलवान मोहित ग्रेवाल ने 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए कांस्य पदक (wrestler mohit grewal won bronze medal) जीता. पहलवान मोहित ने क्वार्टर फाइनल में तुर्की के सलीम एस्केन को हराया.

एक कमजोर सेमीफाइनल मुकाबले के बाद उन्होंने उज्बेकिस्तान के खोल्मातोव के खिलाफ जोरदार वापसी की और स्कोरबोर्ड पर 8-2 के साथ कांस्य पदक जीता. वो इस साल अगस्त में होने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स और विश्व चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये युवा खिलाड़ी हैवीवेट वर्ग में एक आशाजनक दावेदार के रूप में उभरा है और आने वाली प्रतियोगिताओं में पदक का मजबूत दावेदार है.

मोहित तीसरी पीढ़ी के पहलवान हैं. जो परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इससे पहले पिता जगबीर सिंह डीएसपी हरियाणा पुलिस और चाचा वीरेंद्र सिंह भीम अवॉर्डी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं. इसके अलावा ताऊ राजपाल सिंह और चाचा श्रीपाल ग्रेवाल सहायक उप निरीक्षक, हरियाणा पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती लड़ी है. चाचा सुरेश जो स्वयं राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके हैं, वर्तमान में एक कोच के रूप में कार्यरत हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.