ETV Bharat / state

महेन्द्रगढ़: CM की जन आशीर्वाद यात्रा में कार्यकर्ता से हुई बदसलुकी, लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़े

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 2:56 PM IST

महेन्द्रगढ़ पुलिस की बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिसकर्मी एक बीजेपी कार्यकर्ता के ड्राइवर के साथ बदसलूकी कर रहा है.

महेन्द्रगढ़ में सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद कार्यकर्ता से बदसुलूकी

महेन्द्रगढ़: सीएम मनोहर लाल प्रदेशभर में जनआशीर्वाद यात्राएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम का ये काफिला महेन्द्रगढ़ भी पहुंचा, लेकिन जैसे ही सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा सतनाली चौक से आगे बढ़ी पुलिसकर्मियों की बदमतीजी शुरू हो गई. पुलिस की बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिसकर्मी एक बीजेपी कार्यकर्ता के ड्राइवर के साथ बदसलूकी कर रहा है. मीडियाकर्मियों ने जब इस बदतमीजी की फोटो लेनी चाही तो पुलिस ने उन्हें भी रोका, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने सीएम सिक्योरिटी की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. लोगों को भड़कता देख पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए.

महेन्द्रगढ़ में सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के बाद कार्यकर्ता से बदसुलूकी

जानकारी के मुताबिक सीएम सिक्योरिटी सेल की तरफ से अज्ञात लोगों द्वारा गाड़ी के शीशे तोड़ने और बदतमीजी करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है.

ये था पूरा मामला

दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता की ये गाड़ी (जिसके ड्राइवर के साथ बदसलूकी हुई) सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सतनाली मोड़ पर पहुंची थी. इस गाड़ी को तय रूट के मुताबिक सीधे दादरी-भिवानी की ओर जाना था, लेकिन ये गाड़ी तय रूट पर ना जाकर शिक्षामंत्री आवास की ओर जाने लगी.

इसी दौरान पुलिसकर्मी ने कार्यकर्ता की गाड़ी को शिक्षामंत्री आवास की ओर जाने से रोका. पुलिसकर्मी और कार्यकर्ता में बहस हुई तो उसने ड्राइवर को पकड़कर नीचे उतार दिया, जिससे ड्राइवर के कपड़े फट गए. ये वाक्या देखकर भीड़ भड़क गई और पुलिसकर्मियों का विरोध करने लगी.

Intro:जन आशीर्वाद यात्रा जाने के बाद पुलिस कर्मी की दादागिरी, लोगों ने तोड़े गाड़ी के शीशे

नारनौल। सतनाली चौक पर सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा जाने के बाद पुलिस कर्मियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की गाड़ी के ड्राइवर के साथ बदतमीजी की। मीडिया कर्मियों ने जब इसकी फोटो लेनी चाही तो पुलिस कर्मियों ने मीडिया कर्मियों को भी रोक दिया। बाद में गुस्साई भीड़ ने सीएम सिक्योरिटी की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। वहीं लोगों के भड़कते देख पुलिस कर्मी वहां से गाड़ी में बैठकर भाग गए। वहीं इस बारे में सीएम सिक्योरिटी सेल की ओर से थाने में अज्ञात लोगों द्वारा शीशे तोड़ने व बदतमीजी करने बारे में भी शिकायत दी गई है। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर आज वायरल कर दिया है।




Body:सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम सिक्योरिटी सेल की गाड़ी शामिल थी। सीएम की यात्रा सतनाली मोड़ पर पहुंची तो वह गाड़ी भी उसमें शामिल थी, मगर वह गाड़ी सतनाली की ओर नहीं गई। उक्त गाड़ी को सीधे दादरी-भिवानी की ओर जाना था। सीएम की यात्रा सतनाली मोड़ से जाने के बाद भाजपा के एक कार्यकर्ता की गाड़ी शिक्षामंत्री के आवास की ओर जाने लगी तो सीएम सिक्योरिटी सेल की गाड़ी में सवार एक पुलिस कर्मी ने उसको जाने नहीं दिया। जब दोनों में आपसी कहासुनी हुई तो गाड़ी से उतरकर एक पुलिस कर्मी ने ड्राइवर को पकड़कर नीचे उतार दिया। इससे ड्राइवर के कपड़े फट गए।


Conclusion:यह देख भीड़ भड़क गई। भीड़ ने जब पुलिस कर्मियों का विरोध किया तो वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने इसकी फोटो लेनी शुरू की तो पुलिस कर्मी ने मीडिया कर्मियों के साथ भी बदतमीजी करनी शुरू कर दी। इस पर भीड़ ने पुलिस कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। वहीं भीड़ ने सीएम सिक्योरिटी सेल की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। जिसके कारण वहां से पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर भाग खड़े हुए। बाद में उन्होंने थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।

वीडियो व्हाट्सएप पर डाली गई है।।।।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.