ETV Bharat / state

भिवानी में 14 विद्यार्थियों ने नेट, JRF और गेट परीक्षा में हासिल की सफलता

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 5:12 PM IST

Student succeed in JRF exam in Bhiwani
Student succeed in JRF exam in Bhiwani

भिवानी सीबीएलयू (Bhiwani Chaudhary Bansilal University) से संबंधित राजकीय शिक्षण महाविद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने नेट, जेआरएफ और गेट परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.

भिवानी: भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (Bhiwani Chaudhary Bansilal University) से संबंधित राजकीय शिक्षण महाविद्यालय ने जिले का नाम रोशन किया है. शिक्षा के क्षेत्र में भी भिवानी ने अपना परचम लहराया है. इस वर्ष आयोजित हुई नेट जेआरएफ की परीक्षा में राजकीय शिक्षण महाविद्यालय के कुल 14 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया.

14 विद्यार्थियों में से विशाखा ज्योग्राफी, रेखा संस्कृत, नीरज पॉलिटिकल साइंस, दीपेंद्र कौशिक हिस्ट्री, सविता कॉमर्स, प्रसानी ज्योग्राफी, निकिता कॉमर्स रेखा इकोनॉमिक्स के साथ ही महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने सीटेट स्टेट परीक्षा में भी महाविद्यालय का नाम रोशन (net examiner in bhiwani) किया है.

अगर पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड देखा जाए तो महाविद्यालय से कुल 50 से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है. सीबीएलयू के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल और कुलसचिव ऋतु सिंह ने राजकीय शिक्षण महाविद्यालय के 14 विद्यार्थियों ने नेट, गेट और जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना (Student succeed in JRF exam in Bhiwani) की.

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ऋषि शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय का प्रयास स्थानीय और सामाजिक समस्याओं का हल शिक्षा व अनुसंधान के माध्यम से निकलना है. विश्वविद्यालय और इससे संबंधित महाविद्यालयों के विद्यार्थी खेल, शिक्षा व अनुसंधान में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. इसके सार्थक परिणाम अब नजर आने लगे हैं, जिनमें से एक उदाहरण राजकीय शिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों की नेट, गेट, जेआरएफ की परीक्षा में सफलता (Haryana Education News) पाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.