ETV Bharat / state

अब प्लास्टिक वेस्ट से बनेगी सड़कें, इन 7 जिलों में जल्द शुरू होगा काम

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 1:09 PM IST

हरियाणा के 7 जिलों में वेस्ट प्लास्टिक से सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए एजेंसी को टेंडर दे दिया गया है. जल्द ही एजेंसी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से वेस्ट प्लास्टिक इकट्ठा करना शुरू करेगी.

waste plastic use road bhiwani
अब प्लास्टिक वेस्ट से बनेगी सड़क, इन 7 जिलों में शुरू होगा काम

भिवानी: भिवानी में घर से निकलने वाले वेस्ट प्लास्टिक का सड़क बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा. भिवानी प्रशासन की ओर से इस योजना को आमलीजामा पहना दिया गया है. 50 लाख रुपये का टेंडर ओपन कर एजेंसी को काम दे दिया गया है. ये एजेंसी भिवानी के अलावा नारनौल, चरखी दादरी, सिरसा, हिसार और फतेहाबाद में सरकारी एजेंसियों के जरिए से प्लास्टिक की खरीद करेगी. सभी जिलों में करीब 142 मीट्रिक टन प्लास्टिक उठाया जाएगा. ये समय-समय पीडब्ल्यूडी को दिया जाएगा.

इसके बारे में जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कृष्ण कुमार ने बताया कि वेस्ट प्लास्टिक को दोबारा से यूज किया जाएगा, ताकि वेस्ट प्लास्टिक से ना वातावरण गंदा हो और इसका इस्तेमाल दोबारा से किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस योजना से आम लोगों को लाभ मिलेगा. पीडब्ल्यूडी की तरह से सड़क निर्माण प्रदेश में किया जाएगा.

अब प्लास्टिक वेस्ट से बनेगी सड़क, इन 7 जिलों में शुरू होगा काम

ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 का शुभारंभ, हिमाचल के CM जयराम ठाकुर भी मौजूद

एक्सईएन कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रदेश के 7 जिलों में एक एजेंसी को काम दे दिया गया है. एजेंसी जल्द से जल्द अपना काम शुरू करेगी. सड़क निर्माण में 5 फीसदी तक तक वेस्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसा करने के लिए प्लास्टिक को तारकोल में मिलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.