ETV Bharat / state

पेपर लीक मामले में अध्यापक और कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 6:15 PM IST

12वीं क्लास के पेपर लीक (paper leak case in Bhiwani) मामले में भिवानी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

paper leak case in Bhiwani
paper leak case in Bhiwani

भिवानी: 12वीं क्लास के परीक्षा केंद्र इंचार्ज ने मंढोली कला थाना बहल पुलिस को शिकायत दी थी कि 30 मार्च को हिंदी का पेपर था. पेपर के दौरान नकल विरोधी दस्ते ने निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े दो व्यक्तियों से मोबाइल फोन लिए गए थे. जिन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को व्हाट्सएप के माध्यम से लीक (paper leak case in Bhiwani) करके बच्चों को नकल पहुंचाई थी.

इस शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्रबंधक थाना बहल निरीक्षक हरिओम ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को लीक करने और नकल पहुंचाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान प्राइवेट स्कूल में कार्यरत अध्यापक सुरेंद्र और निजी कोचिंग सेंटर में अध्यापक सुनीश के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- अंबाला नगर निगम में घोटाला, अवैध रूप से काटे जा रहे कमर्शियल प्लॉट

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी और सभी प्रबंधक थाना /चौकी इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर समुचित पुलिस बल लगाकर बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए. परीक्षा केंद्रों पर नकल देने वाले किसी भी व्यक्ति/कर्मचारी के साथ नरमी ना बरती जाए और आरोपी के विरुद्ध अभियोग अंकित करके प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाए. जांच इकाई के द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.