ETV Bharat / state

भिवानी: घर-घर जल पहुंचाने के लिए सांसद धर्मबीर सिंह ने PHED को दिए निर्देश

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:32 PM IST

mp give instructions to the Department of Public Health Engineering in bhiwani
भिवानी:सांसद धर्मबीर सिंह ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को दिए निर्देश

सांसद धर्मबीर सिंह ने बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरी पानी को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि हमारे जिले को पानी का पूरा हक मिलना चाहिए.

भिवानी: लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम सभाओं में पंचायत और पंचायत समिति प्रतिनिधियों के साथ कर गांवों में समुचित पेयजल आपूर्ति की योजना तैयार करें. उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल जरूर मिलना चाहिए. सांसद धर्मबीर सिंह भिवानी में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में ऐसे गांवों की सूची बनाई जाए. जहां पीने के पानी की सबसे अधिक समस्या बनती है. इसके साथ ही ऐसे गांवों की भी सूची बनाएं जहां टेल तक पानी नहीं पहुंचता हो.

ऐसे गांवों को योजना में प्राथमिकता से साथ शामिल किया जाए. सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि हर घर में नल और नल में जल पहुंचाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है, इस कार्य को अमलीजामा पहनाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि पानी पहुंचाने के लिए आठ-दस गांवों के कलस्टर भी बनाए जा सकते हैं, जिसके माध्यम से पानी पहुंचाना आसान हो सकता है. सांसद ने कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार से फिलीबिलीटी आड़े नहीं आएगी. सांसद ने कहा कि जर्जर हो चुकी पुरानी लाईनों से पेयजल पहुंचना मुश्किल है, इसके लिए अलग से पाईप लाईन का भी एस्टीमेट बनाया जाए.

ये भी पढ़ें:खरखौदा में अवैध शराब बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार

सांसद ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से करने के लिए जलघरों के लिए अलग से बिजली के फीडर लें, जिससे बिजली की समस्या ना बनें. इसके लिए बिजली निगम को डिमांड भेजी जाए. जिसके आधार पर कार्य किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.