हरियाणा के विधायकों को 1 हजार से 12 सौ रुपये में किराए पर मिलते हैं लग्जरी फ्लैट- RTI

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 8:29 AM IST

MLA get luxury flats

हरियाणा के विधायकों को चंडीगढ़ सेक्टर-3 में एक हजार से 1200 रुपये तक किराए पर लग्जरी फ्लैट (Luxury flats on cheap rent to MLA) दिए जा रहे हैं. ये जानकारी आरटीआई से सामने आई है.

भिवानी: हरियाणा के विधायकों को चंडीगढ़ सेक्टर-3 में एक हजार से 1200 रुपये तक किराए पर लग्जरी फ्लैट (Luxury flats on cheap rent to MLA) दिए जा रहे हैं. इनमें खर्च होने वाली बिजली और पानी का बिल भी इसी किराए राशि में शामिल है. ये खुलासा आरटीआई में मांगी गई जानकारी (Revealed through RTI) में हुआ है. स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने हरियाणा विधानसभा से जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी मांगी थी.

जिसका जवाब विधानसभा से मिला. इसमें कई चौकानें वाली बातें सामने आई है. एमएलए होस्टल में विधायकों को 200 रुपये प्रति महीने किराए पर फ्लैट मिल रहा है, जबकि 50 रुपये महीना सर्वेंट क्वाटर दिया जा रहा है. सेक्टर-3 में विधायकों को लग्जरी फ्लैट के लिए बिना गैराज एक हजार और गैराज सहित 1200 रुपये किराए पर दिए जा रहे हैं. आरटीआई में पता चला है कि विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को हर महीने 60 हजार रुपये वेतन दिया जाता है.

MLA get luxury flats
आरटीआई से मिली जानकारी

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर विधानसभा क्षेत्र के लिए 60 हजार रुपये प्रति महीने भत्ता, टेलीफोन के लिए 15 हजार रुपये का बजट, ऑफिस खर्च 20 हजार रुपये प्रति महीने, सत्कार भत्ता 25 हजार रुपये प्रति माह, डेली भत्ता 30 हजार प्रति माह, पीटी ग्रांट (छोटा अनुदान) 25 लाख रुपये दिए जाते हैं.

MLA get luxury flats
आरटीआई से मिली जानकारी

इसके अलावा मुफ्त यात्रा भत्ता प्रति वर्ष तीन लाख रुपये, मोटर कार लोन 20 लाख रुपये, गृह ऋण 60 लाख रुपये, स्पीकर को सालाना ग्रांट सात करोड़ रुपये तथा डिप्टी स्पीकर को सालाना ग्रांट साढ़े 5 करोड़ रुपये मिलती है. विधायकों को प्रति माह वेतन 40 हजार रुपये, डेली भत्ता 30 हजार रुपये प्रति माह, विधानसभा क्षेत्र भत्ता 60 हजार रुपये, ऑफिस खर्च 25 हजार प्रति माह, सत्कार भत्ता 10 हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द हो सकते हैं पंचायत चुनाव, सरकार ने हाईकोर्ट से मांगी इजाजत

इसके अलावा प्रत्येक सत्र में शामिल होने पर 15 हजार रुपये खर्च, टेलीफोन खर्च 15 हजार रुपये प्रति माह, हरियाणा से बाहर जाने पर पांच हजार रुपये प्रतिदिन, मेडिकल सुविधा ग्रुप-ए ऑफिसर की तर्ज पर मिल रही है. इसके अलावा 20 लाख मोटर कार लोन सुविधा, हाउस लोन 60 लाख की सुविधा, 10 लाख मकान रिपेयर की सुविधा, रेल एवं हवाई यात्रा प्रथम श्रेणी की सुविधा, 18 रुपये प्रति किलोमीटर सड़क यात्रा भत्ता, तीन लाख रुपये हर साल मुफ्त यात्रा भत्ता, छोटी ग्रांट 15 लाख रुपये सालाना, लेपटॉप की सुविधा मिलती है.

Last Updated :Sep 15, 2021, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.