45 साल की कुशल ने नेशनल चैंपियन में जीता गोल्ड, घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 4:31 PM IST

kushal devi of bhiwani won gold medal in national grappling wrestling championship Medal Winner Player welcome

दो नौजवान बेटों की मां कुशल 45 वर्ष की (kushal devi of bhiwani) उम्र में नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर समाज के लिए नई प्रेरणा बन गई हैं. कुशल ने नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. पीहर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

भिवानी: इंसान की उम्र एक नंबर है, जिंदगी को कहीं से और कभी भी शुरू किया जा सकता है. इसे हरियाणा के भिवानी की बहू ने साबित कर दिखाया है. दो जवान बेटों की मां कुशल 45 वर्ष की उम्र में नेशनल चैंपियनशिप (national grappling wrestling championship) में गोल्ड मेडल हासिल कर समाज के लिए नई प्रेरणा बन गई हैं. दूसरी नेशनल ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 में हरियाणा प्रदेश का नेतृत्व करते हुए गांव जताई से महिला खिलाड़ी कुशल देवी ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में मध्यप्रदेश की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.

कुशल की इस उपलब्धि से ना केवल ससुराल पक्ष में उत्साह है बल्कि पीहर पहुंचने पर भी उनका (Medal Winner Player welcome) भव्य स्वागत किया गया. अभी तक भिवानी के बेटे और ​बेटियां ही शहर का नाम रोशन करते आए हैं लेकिन अब यहां की बहुएं भी अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी और शहर की पहचान बनाने लगी है. इसमें नया नाम जुड़ा है जताई गांव की कुशल घणघस का. कुशल ने एक उम्र के पड़ाव पर ग्रेपलिंग रेसलिंग खेल में ऐसा कौशल दिखाया कि वो नेशनल चैंपियनशिप की विजेता बन गई. कुशल घणघस गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब ससुराल से अपने गांव पहुंची तो उसका भव्य स्वागत हुआ. उन्हें नोटों की मालाएं पहनाई गई. महिलाओं ने मंगल गीत गाए.

पढ़ें: साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप: हरियाणा के छोरे ने गोल्ड मेडल जीता, ग्रामीणों ने किया सम्मानित

अपने इस सम्मान पर कुशल ने कहा कि वो अपने पति के सहयोग से यह मेडल जीत सकी है. उनके पति ने उनकी पढ़ाई, नौकरी से लेकर खेल तक में बिना किसी प्रतिबंध के सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि मौका मिले तो हर महिला लक्ष्य तय कर दूसरी बेटियों की तरह कामयाब हो सकती हैं. कुशल के पति जगबीर घणघस ने अपनी पत्नी की उपलब्धि पर गर्व जताया है. उन्होंने कहा कि इस उम्र में उनकी मेहनत देखकर उन्होंने अपनी पत्नी का साथ दिया.

पढ़ें: नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में छाए हरियाणा के खिलाड़ी, हासिल किए 2 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज

वहीं कुशल की ननद ने कहा कि वो अपनी भाभी पर गर्व करती हैं और उन्हें घर आने पर घी व चूरमा खिलाएंगी. वहीं कुशल की मां ने उनकी बेटी को आगे बढ़ाने पर अपने दामाद की तारीफ करते हुए कहा कि 'उन्हें भला दामाद मिला है, जिसके कारण उनकी बेटी आज बेटों से भी बढ़ कर है'. जानकारी के अनुसार जींद जिला निवासी कुशल की वर्ष 1998 में शादी हुई थी. वो आज 22 वर्षीय रवि व 16 वर्षीय लक्ष्य की मां हैं.

पढ़ें: नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में भिवानी की कुशल देवी ने जीता स्वर्ण पदक

कुशल ने 8वीं के बाद अपनी पढ़ाई ससुराल से ही पूरी की. उसके बाद वह औद्योगिक सुरक्षा बल पुलिस में भर्ती हुई, जिसे एक वर्ष बाद समाप्त कर दिया गया. फिलहाल कुशल गुरुग्राम के पालम विहार थाने में एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफि़सर) के पद पर तैनात है. इस नौकरी पर रहते हुए कुशल पिछले 3-4 साल से ग्रैपलिंग रैसलिंग की खिलाड़ी बनी है. हाल ही में यूपी के गोंडा में हुई दूसरी नेशनल ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप-2022 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए एमपी की खिलाड़ी को हराकर उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.