ETV Bharat / state

किरण चौधरी से मिली लोहानी गांव की पंचायत, इस वजह से जताया आभार

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 12:36 PM IST

लोहानी गांव की पंचायत किरण चौधरी से मिलने पहुंची. दरअसल, हाल ही में किरण चौधरी ने इस गांव के विकास के लिए एक करोड़ रुपये को मंजूर करवाया था. जिसको लेकर गांव की पंचायत उनके घर उनका आभार जताने पहुंची.

पंचायत से मिलती किरण चौधरी

भिवानी: लोहानी गांव की पंचायत पूर्व सीएलपी लीडर और विधायक किरण चौधरी से मिलने उनके घर पहुंची. पंचायत ने विकास कार्य करने के लिए किरण चौधरी का आभार जताया.

ये भी पढ़िए: हम कोई राजा महाराजा नहीं जो सोने-चांदी का मुकुट पहने या पहनाएं: मनोहर लाल

किरण चौधरी से मिली पंचायत
बता दें कि किरण चौधरी ने विधायक होने के नाते अपने विधानसभा तोशाम के गांव लोहानी को गोद लिया है. किरण चौधरी ने इस गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बिजली, पानी, गली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करवाया. हाल ही में किरण चौधरी ने इस गांव के विकास के लिए एक करोड़ रुपये को मंजूर करवाया. जिसको लेकर गांव की पंचायत उनके घर उनका आभार जताने पहुंची.

किरण चौधरी से मिली लोहानी गांव की पंचायत

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम विधानसभा में समस्याओं का अंबार, पीने को पानी नहीं और लगे हैं गंदगी के ढेर

अब मैं नहीं 30 दिन काम करेगी जनता- किरण
लोहानी गांव की पंचायत से मिलने के बाद किरण चौधरी ने कहा कि लोहानी गांव ही नहीं पूरा टोशाम उनका घर है. कोई भी उनसे मिलने उनके घर आ सकता है. विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि विधायक के तौर पर मैंने अपने क्षेत्र की आवाज पांच साल तक उठाई.

अब चुनाव से पहले ये 30 दिन मैं नहीं मेरे हलके के लोगों को लड़ना है. किरण चौधरी ने कहा कि जब हलके के लोग चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे तो मैं फिर पांच साल इनके लिए खून पसीने की मेहनत से काम करूंगी.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 12 सितंबर।
लोहानी गांव की पंचायत ने जताया किरण चौधरी का आभार
तोशाम हलका मेरा घर, यहां के लोग मेरे परिवार के लोग- किरण
चुनाव की तैयारी अब मैं नहीं, हलके के लोग करेंगे- किरण
मैने पांच साल आवाज उठाई, अब 30 दिन हलके के लोग लङेंगे चुनाव- किरण
    कांग्रेस नेता किरण चौधरी द्वारा गोद लिए गांव लोहानी के ग्रामीणों ने किरण चौधरी के घर पहुंच कर उनका आभार जताया। इस दौरान किरण चौधरी ने कहा है कि चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन चुनाव मैं नहीं हलके के लोग लङेंगें। उन्होने कहा कि मैने पांच साल हलके की आवाज को उठाया है। अब चुनाव लङने के लिए 30 दिन हलके के लोगों के हैं। 
     बता दें कि किरण चौधरी ने विधायक होने के नाते अपने विधानसभा तोशाम के गांव लोहानी को गोद लिया था। किरण चौधरी ने इस गांव में करोङों रुपये की लागत से बिजली, पानी, गली, सङक जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करवाया। हाल ही में किरण चौधरी ने इस गांव के विकास के लिए एक करोङ रुपये ओर मंजूर करवाए हैं। जिसको लेकर गांव की पंचायत उनके घर उनका आभार जताने पहुंची।
Body:     इस अवसर पर किरण चौधरी ने कहा कि तोशाम हलका मेरा घर है और तोशाम हलके के लोग मेरे परिवार के लोग हैं। गोद लिए गांव लोहानी के लोगों ने अपने गांव में हुए विकास को लेकर खुशी जताई है और आज आभार जताने पहुंचे थे। इस दौरान इन लोगों से मुलाकात भी हुई और चाय पर चुनावी चर्चा भी हुई। उन्होने कहा कि मैने अपने क्षेत्र की आवाज पांच साल तक उठाई और पूरी करवाने का प्रयास किया। अब चुनाव के बचे हुए 30 दिन चुनाव मैने नहीं हलके के लोगों को लङना है। किरण चौधरी ने कहा कि जब हलके के लोग चुनाव लङेंगे और जीत दर्ज करेंगे तो मैं फिर पांच साल इनके लिए अपनी खून पशीने की मेहनत से अपने हलके का विकास करूंगी।
बाइट- किरण चौधरी (कांग्रेस नेता)Conclusion:     इस अवसर पर किरण चौधरी ने कहा कि तोशाम हलका मेरा घर है और तोशाम हलके के लोग मेरे परिवार के लोग हैं। गोद लिए गांव लोहानी के लोगों ने अपने गांव में हुए विकास को लेकर खुशी जताई है और आज आभार जताने पहुंचे थे। इस दौरान इन लोगों से मुलाकात भी हुई और चाय पर चुनावी चर्चा भी हुई। उन्होने कहा कि मैने अपने क्षेत्र की आवाज पांच साल तक उठाई और पूरी करवाने का प्रयास किया। अब चुनाव के बचे हुए 30 दिन चुनाव मैने नहीं हलके के लोगों को लङना है। किरण चौधरी ने कहा कि जब हलके के लोग चुनाव लङेंगे और जीत दर्ज करेंगे तो मैं फिर पांच साल इनके लिए अपनी खून पशीने की मेहनत से अपने हलके का विकास करूंगी।
बाइट- किरण चौधरी (कांग्रेस नेता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.