इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप जीतने पर भिवानी पहुंची हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:34 PM IST

Haryana girls are welcomed grandly on reaching village Bajina in Bhiwani

भिवानी के बजीणा गांव की दो बेटियों का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. यह दोनों बेटियां हॉकी खिलाड़ी हैं. दोनो अमृतसर की गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में हुई इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप (Inter College Womens Hockey Championship) की विजेता र​ही हरियाणा हॉकी टीम की सदस्य हैं.

भिवानी: अमृतसर की गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में हुई इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022-23 (Inter College Womens Hockey Championship) में हरियाणा की हॉकी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली दो बेटियों का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इन्हें खुली जीप में बैठाकर विजय जुलूस के साथ बजीणा गांव (Bajina village of Bhiwani) ले जाया गया. जहां इनके सम्मान में गांव में समारोह का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि 24 से 26 नवंबर तक हुई इस चैंपियनशिप में बजीणा गांव की निक्की प्रजापति व मोनिका शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था.

भिवानी जिले के बजीणा गांव (Bajina village of Bhiwani) की बेटियों मोनिका और निक्की का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. ग्रामीण दलबीर बजीणा ने इन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि गुरुजनों व माता-पिता का सही मार्गदर्शन मिले तो बेटियां बुलंदियां छू सकती है. अन्य बेटियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बेटियों की सहभागिता समान होनी चाहिए. इसके साथ ही बेटियों के प्रति सुरक्षा व सम्मान का भाव होना चाहिए. क्योंकि बेटियों से बढ़कर कोई धन नहीं है. हरियाणा की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने दम पर पहचान बना रही हैं. शिक्षा हो या खेल हर क्षेत्र में इनका अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है.

Haryana girls are welcomed grandly on reaching village Bajina in Bhiwani
हरियाणा की छोरियों का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत, हॉकी टीम की हैं खिलाड़ी

पढ़ें: भिवानी ब्लास्ट मामला: 32 लाख मुआवजा और नौकरी के वादे पर माने परिजन, 5 दिन बाद मृतक का हुआ अंतिम संस्कार

गांव की अनेक बेटियों ने खेल के क्षेत्र में गांव का नाम देश व प्रदेश में रोशन किया है. उन्होंने बेटियों की प्रतिभा को समझते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया. इस मौके पर स्वर्ण पदक विजेता टीम की खिलाड़ी निक्की व मोनिका ने कहा कि उनकी महिला हॉकी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वे आने वाली प्रतियोगिता के लिए खुद को तैयार कर रही हैं. भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगी.

Haryana girls are welcomed grandly on reaching village Bajina in Bhiwani
हरियाणा की छोरियों का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत, हॉकी टीम की हैं खिलाड़ी

पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर एकजुट हई खाप पंचायतें, सरकार को दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.