ETV Bharat / state

भिवानी पुलिस ने पकड़ी नशे की भारी खेप, दवाईयों के मार्का में हरियाणा से दूसरे राज्यों में भेजी जा रही थी शराब

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 2:20 PM IST

Illegal liquor smuggling in Bhiwani
हरियाणा से अन्य राज्यों में शराब की होम डिलीवरी का पर्दाफाश

भिवानी पुलिस ने हरियाणा से शराब प्रतिबंधित राज्यों में शराब की अवैध तस्करी (Illegal liquor smuggling in Bhiwani) का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में महंगी शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गुजरात और बिहार जैसे राज्यों में कूरियर द्वारा दवाई के कार्टून में शराब की तस्करी कर रहा था.

भिवानी: देश के जिन राज्यों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है, वहां शराब तस्करी कर पहुंचाई जा रही है. शराब तस्कर पुलिस को झांसा देने के लिए नित नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भिवानी में सामने आया है, जहां पुलिस ने कूरियर के जरिए शराब की तस्करी करने का पर्दाफाश किया है. तस्कर दवाई के कार्टून में अवैध शराब की बोतलों को रखकर तस्करी कर रहे थे.

भिवानी पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान बड़ी संख्या में अवैध शराब जब्त की है. भिवानी के देवसर चुंगी पर मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने एक डस्टर गाड़ी से 144 बोलत अवैध शराब बरामद की है. इन शराब की बोतलों को 8 कार्टून में भर रखा था और इन पर अलग-अलग दवाई का स्टीकर लगा हुआ था. पुलिस के अनुसार इस अवैध शराब की खेप को कूरियर द्वारा शराब प्रतिबंधित राज्यों गुजरात व बिहार में भेजा जाना था.

पढ़ें : करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई: हांसी का इंस्पेक्टर 1 लाख की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार

भिवानी पुलिस को जब इस मामले की भनक पड़ी तो उन्होंने देवसर मोड़ पर नाकाबंदी करते हुए संदिग्ध डस्टर गाड़ी को जब्त कर लिया. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ड्राइवर लोकेश ने बताया कि वह मूलरूप से दादरी जिला के पैंतावास का रहने वाला है. वह पिछले चार-पांच महीनों से शराब तस्करी कर रहा है और शराब को गुजरात व बिहार में भेज रहा था.

दवाई के कार्टून में शराब की बोतलें: इन राज्यों में शराब खरीदना व बेचना पहले से ही प्रतिबंधित है. इसके लिए वह शराब की बोतलों को दवाईयों के कार्टून में पैक करता था. इस दौरान इन कार्टून पर दवाई का स्टीकर लगाकर कागजात पूरे करता था और उन्हें कूरियर कंपनी के माध्यम से ग्राहकों तक भेज देता था. भिवानी के दिनोद गेट चौकी प्रभारी दशरथ सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भिवानी में शराब तस्करी के इस मामले पर कार्रवाई की है.

पढ़ें : रोहतक में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान साइबर ठगी, रिफंड और रिवॉर्ड का लालच देकर 98 हजार ठगे

कूरियर के जरिए शराब तस्करी: आरोपी लोकेश पिछले करीब पांच महीनों से शराब तस्करी कर रहा था. पुलिस ने इसके पास से 8 कार्टून दवाई के स्टीकर लगे हुए बरामद किए हैं. प्रत्येक कार्टून में 18 बोतलें रखी हुई थी. इस प्रकार कुल 144 बोतलें महंगी किस्म की शराब पकड़ी गई है. आरोपी लोकेश ऑनलाइन माध्यम से कूरियर वालों को सामान सप्लाई की सूचना देता था.

इसके बाद सभी बिल्टी व कागजात पूरे कर दवाईयों के कार्टून का स्टीकर लगाकर इन्हें भिवानी, रेवाड़ी व अन्य जिलों से दूसरे राज्यों में सप्लाई करता था. भिवानी पुलिस ने कूरियर कंपनी वालों से भी अपील की है कि बड़े पैमाने पर सामान सप्लाई करने वाले निजी व्यक्तियों की जांच करें और उनके पहचान पत्र रखें. किसी व्यक्ति के संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचित करे ताकि भिवानी में अवैध नशा का कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.