ETV Bharat / state

जानकारीः 21 और 22 नवंबर को होगी HTET की परीक्षा, इस बार बदल गए हैं नियम

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 2:50 PM IST

HTET exam will be held on 21 and 22 november
HTET पीरक्षा की तारिखों का हुआ एलान, 21 और 22 नवंबर को होगी परीक्षा

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तारिखों की घोषणा हो चुकी है. 21 और 22 नवंबर को होगी HTET की परीक्षा होगी और कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार एक कमरे में 24 छात्रों की बजाए 12 छात्रों को बैठने की अनुमति दी जाएगी.

भिवानी: प्रदेश में HTET हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तारिखों की घोषणा हो चुकी है. HTET की परीक्षा 21 और 22 नवंबर को होगी. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग के सामने परीक्षा कराना एक बड़ी चुनौती होगी.

हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार शिक्षा विभाग- सचिव

वहीं शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद का कहना है कि उनका विभाग हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और परीक्षा कराने की विभाग द्वारा तैयारियां करनी शुरू कर दी गई है. शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि अभियार्थियों के आने से पहले परीक्षा केंद्रों को अच्छी तरह सैनिटाइज किया जाएगा और फिर सभी छात्रों के जाने के बाद भी सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार एक कमरे में 24 छात्रों की जगह 12 छात्रों को ही बिठाया जाएगा.

HTET परीक्षा की तारिखों का हुआ एलान, 21 और 22 नवंबर को होगी परीक्षा

गृह जिलों में ही बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

सचिव राजीव प्रसाद ने परीक्षा के लिए आने वाले अभियार्थियों से आह्वान किया है कि वो भी कोरोना वारयस से बचने के लिए सावधानी बरतें और परीक्षा केंद्रों में आते समय मास्क का प्रयोग करें, साथ ही सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखें. वहीं राजीव प्रसाद ने बताया कि इस बार गृह जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: केवल इन स्थानों पर लगा सकते हैं पोस्टर और कर सकते हैं रैली

Last Updated :Oct 5, 2020, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.