ETV Bharat / state

आखिरकार 18 सालों बाद जागा विभाग: प्लॉट की ऐवज में वूसली गई अधिक राशि के भुगतान के निर्देश

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 3:52 PM IST

bhiwani resident welfare association
bhiwani resident welfare association

हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (haryana urban development authority) ने भिवानी में प्लॉट धारकों से वसूली गई अधिक राशि वापस की है. जानें पूरा मामला

भिवानी: करीब 18 साल बाद हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (हुडा) ने भिवानी सेक्टर 13 के प्लॉट धारकों से वसूली गई अधिक राशि को वापस दे दिया है. हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (haryana urban development authority) ने करीब 12 लोगों को 7 करोड़ के आसपास राशि वापस की है. इस मामले में साल 2004 में स्थानीय न्यायालय ने हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी को आदेश दिए थे कि वो सेक्टर 13 के प्लॉट धारकों से प्लॉट की ऐवज में वसूली गई अधिक राशि वापस लौटाए.

जिसके बाद से प्लॉट धारक लगातार अपनी राशि वापस लेने की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थे. लेकिन आखिरकार करीबन 18 साल बाद हुडा की नींद टूटी तथा विभाग ने स्थानीय सेक्टर-13 के प्लॉट धारकों से वसूली गई अधिक राशि वापस देने का फैसला लिया. भिवानी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (bhiwani resident welfare association) के प्रधान रामकिशन शर्मा ने इसकी जानकारी दी.

बता दें कि हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने साल 2000 से पहले सेक्टर 13 के प्लॉट धारकों से प्लॉट की एवज में तय राशि से ज्यादा वसूली की थी. अधिक राशि वापस दिलवाए जाने की मांग को लेकर द भिवानी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा लंबे समय संघर्षरत्त थे. उन्होंने कष्ट निवारण समिति की बैठक और साल 2017 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खुला दरबार में भी ये मुद्दा उठाया. हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलता रहा.

बीते 15 जुलाई को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में श्रम एवं रोजगार मंत्री के सामने उन्होंने ये मुद्दा प्रमुखता से उठाया. मंत्री के सामने संपदा अधिकारी प्रतिनिधि ने 15 दिन में अधिक वसूली राशि वापस करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद संपदा अधिकारी की तरफ से रामकिशन शर्मा को राशि वापस करने का पत्र भी दिया गया है. विभाग के इस फैसले के बाद सोमवार को सेक्टर 13 में रामकिशन शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.