ETV Bharat / state

हरियाणाः एसी पुराना हो गया है, बिजली बिल बढ़ाता है तो सरकार दे रही है नये एसी पर भारी छूट, ऐसे मिलेगा फायदा

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 5:27 PM IST

Haryana Demand Side Management AC Scheme
हरियाणा सरकार की 'डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी स्कीम' से होगी बिजली की कम खपत, ऐसे होगा उपभोक्ताओं को फायदा

बिजली खपत को कम करने के लिए हरियाणा सरकार एक महत्वपूर्ण योजना लेकर आई है. इस योजना का नाम है डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी स्कीम है. जिसके तहत प्रदेश के उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा और एसी खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी.

भिवानी: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं और बिजली विभाग को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी स्कीम (Demand Side Management AC Scheme) की शुरूआत की है. इस योजना के तहत बिजली विभाग बिजली उपभोक्ताओं के पुराने एसी बदलने और नए एसी को लगाने के लिए 50 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी तक कम बिजली खपत वाले फाईव स्टार के उच्च गुणवत्ता के एसी उपभोक्ताओं को देगा. जिससे न केवल उपभोक्ताओं का बिजली का बिल कम आएगा, बल्कि बिजली विभाग पर भी ज्यादा बिजली उत्पादन करने का बोझ घटेगा.

प्रतिवर्ष करोड़ों यूनिट बिजली की होगी बचत

गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षो में हरियाणा प्रदेश में बिजली की खपत 33 प्रतिशत बढ़ी है और बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 41 प्रतिशत बढ़ी हैं. ऐसे में बिजली खपत को कम करने की दिशा में विभाग ने ये कदम उठाया है. इससे प्रतिवर्ष करोड़ों यूनिट बिजली की बचत होगी. इसके लिए बिजली विभाग ने एसी बनाने वाली तीन बड़ी कंपनियों से करार किया है, जो हरियाणा प्रदेश में 1.05 लाख टन एसी उपलब्ध करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: दक्षिण हरियाणा के किसानों ने धान की जगह इस फसल की खेती पर दिया जोर, बढ़ी कमाई

बिजली विभाग की इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के सैक्शन इंजीनियर राहुल सांगवान ने बताया कि बिजली विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए ये योजना निकाली है. इसके तहत बिजली उपभोक्ता तीन पुराने एसी को बदलवाने और एक नया एसी लेने का पात्र होगा. इस योजना के लिए 14 अगस्त तक विभाग की वैबसाईट पर दिए लिंक acreplacement.dhbvn.rrb.in पर आवेदन कर सकता है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने एसी को बदलवाने पर 8 हजार रूपये की सब्सिडी और नया एसी लगवाने के लिए 4 हजार रूपये की सब्सिडी दी जाएगी.

एसी पर मिलेगी सब्सिडी

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पुराने एसी बदलवाने पर 4 हजार की और नया एसी देने पर 2 हजार की सब्सिडी विभाग द्वारा दी जाएगी. इस प्रकार से डेढ़ टन के एसी के लिए उपभोक्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में 28 हजार 413 रूपये और शहरी क्षेत्र में 32 हजार 413 रूपये देने होंगे. सरकार बिजली विभाग द्वारा इन एसी की खरीद या रिपलेसमेंट पर एएसी की कंपरेशर पर 10 वर्ष की गारंटी और अन्य उपकरणों पर एक वर्ष की गारंटी देगी.

ये भी पढ़ें: अच्छी पहल: यहां दिव्यांगजनों के घर सरकारी गाड़ी भेज वैक्सीनेशन कैंप बुलाया गया

जनता और सरकार, दोनों को होगा फायदा

विभाग की योजना के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले एसी लगवाने के बाद बिजली उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 657 यूनिट जो लगभग 5 हजार रूपये की पड़ती है, इसका लाभ होगा. वहीं बिजली विभाग को अतिरिक्त बिजली उत्पादन की आवश्यकता नहीं रहेगी. भिवानी के बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके पुराने एसी ज्यादा बिजली खर्च करते है. अब विभाग द्वारा 50 से 60 प्रतिशत सब्सिडी पर नए एसी उपलब्ध होने से उन्हें काफी लाभ होगा और उनका बिजली का बिल कम आएगा. इसीलिए वो बिजली विभाग द्वारा चलाई गई इस योजना के लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाएंगे.

Last Updated :Jul 5, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.