ETV Bharat / state

हरियाणा में नकल करने वाले छात्रों की खैर नहीं, शिक्षा विभाग के इन सख्त नियमों से नहीं बच पाएंगे नकलची

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 11:03 PM IST

Haryana Education Board
हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम

हरियाणा शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं कक्षा की होने वाली परीक्षाओं की तैयरी पूरी कर ली है. इन परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिये भी बोर्ड ने सख्त नियम बनाए हैं. खबर में पढ़ें सभी नियम

भिवानी: हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम को नकल रहित करने के लिये पुख्ता इंतजाम कर लिये हैं. अब परिक्षार्थियों के पास नकल करने का कोई विकल्प नहीं है. क्योंकि हरियाणा शिक्षा विद्यालय बोर्ड पूरी तरह से सख्त हो चुका है. दरअसल, हरियाणा शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने मंगलवार को निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में तैनात सभी केंद्र अधीक्षकों से आह्वान किया है कि सभी अपनी परीक्षा ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभाएं. साथ ही परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने की भी अपील की है. वीपी यादव ने बोर्ड मुख्यालय पर निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में तैनात सभी केंद्र अधीक्षकों को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि 27 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा फिर परीक्षार्थी की फोटो की और विवरणों की जांच कर सकते हैं. जिससे नकल करने वाले परीक्षार्थियों पर नकेल कसी जाएगी. इसके अलवा इस साल शिक्षा बोर्ड ने अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया है. हर एक प्रश्र पत्र पर एक स्पेशल क्यूआर कोड लगाया गया है. इसके अलावा प्रश्र पत्र पर ऊपर से नीचे की ओर लंबरूप में एक नया नंबर कोड भी अंकित किया है.

इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी व अन्य भी कोई फोटो खिचेंगा तो जल्दी ही जानकारी हो जाएगी की प्रश्न त्र कहां से आउट हुआ है और इसकी परीक्षा कौन परीक्षार्थी दे रहा है. जिससे परीक्षाओं में होने वाली किसी भी तरह की अनियमितताओं पर नकेल कसी जाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई परीक्षा केंद्र पर नकल करते हुए पाया गया तो बोर्ड के नियमानुसार विद्यालय पर कार्रवाई भी की जाएगी.

हरियाणा शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय के उन्हीं कमरों का इस्तेमाल किया जाएगा जिनमें पहले से सीसीटीवी भी लगे होंगे, जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगे हों. जिन कमरों की स्थिति अच्छी हो, कमरे एक दूसरे से जुड़े हों. विद्यालय के मुखिया द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए, कि परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में एवं ऑनलाइन हो. बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि परीक्षा के दौरान नियुक्त स्टाफ को अपनी कमीज की जेब पर या गले में पहचान-पत्र लगाया जाना अनिवार्य होगा.

उन्होंने कहा कि केन्द्र अधीक्षक नकल रहित परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु पुलिस व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें. परीक्षा नियमों की अवहेलना पाए जाने पर बोर्ड नियमानुसार सम्बद्धता रद्द करने बारे कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी और मान्यता रद्द करने के भी निदेशक दिये जाएंगे. इसके लिये सैकेण्डरी शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला को लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: ठेकेदारों के माध्यम से लगे कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए गठित किया हरियाणा कौशल रोजगार निगम: सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.