ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, एक भी बच्चा नहीं हुआ फेल, यहां देखिए अपना रिजल्ट

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 2:50 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 4:14 PM IST

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. खुशी की बात ये है कि इस परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है.

HBSE 12th class result
हरियाणा बोर्ड ने किया 12वीं का रिजल्ट

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ओपन विद्यालय की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. परीक्षा परिणाम 10वीं के 30 फीसदी, 11वीं के 10 फीसदी और 12 वीं के 60 फीसदी नंबर के फॉर्मूले पर घोषित किया गया है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाईट bseh.org.in पर देखा जा सकता है. रिजल्ट की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी है.

बता दें कि ये परीक्षा अप्रैल के महीने माह में आयोजित करवाई जानी थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते ये परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी. शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ये परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. रिजल्ट की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने 12वीं कक्षा में कुल दो लाख 21 हजार 263 विद्यार्थी पास हुए है. जिनमें 1 लाख 14 हजार 416 छात्र और एक लाख 6 हजार 847 छात्राएं पास हुई. वहीं हिंदी परिणामों में कंपार्टमेंट के 5,567 विद्यार्थी भी पास हुए हैं.

ये भी पढ़ें: सुपर-100 के लिए शिक्षा विभाग ने रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किया लिंक, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 12वीं का रिजल्ट 30-10-60 के फार्मूले पर घोषित किया गया है, जो कि 100 प्रतिशत रहा. उन्होंने बताया कि इस फॉर्मूले के आधार पर 30 अंक 10वीं के आधार पर, 10 अंक 11वीं कक्षा के आधार पर और 60 अंक 12वीं कक्षा के आधार पर 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में जोड़े गए है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 12वीं का परिणाम वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी, वर्ष 2020 का परिणाम 80.34 फीसदी, वर्ष 2019 का परिणाम 74.48 फीसदी, वर्ष 2018 में 63.84 फीसदी रहा था.

Last Updated :Jul 26, 2021, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.