ETV Bharat / state

विधायक घनश्याम सर्राफ ने की मिट्टी के दीप जलाकर दीपावली मनाने की अपील

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 2:25 PM IST

ghanshyam saraf appealed to celebrate deepawali by lighting earthen lamps
विधायक घनश्याम सर्राफ ने की मिट्टी के दीप जलाकर दीपावली मनाने की अपील की

बढ़ रहे प्रदूषण और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने ग्रामीणों और शहरवासियों से पटाखे न जलाकर, बल्कि मिट्टी के दीप जलाकर दीपावली मनाने की अपील की है.

भिवानी: वायु प्रदूषण बढ़ने की आशंका को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने खराब AQI वाले शहरों में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है. एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि जिन शहरों में एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉडरेट है, वहां सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकते हैं. एनजीटी के इस आदेश के साथ ही गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में भी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लागू हो गया है.

ऐसे में बढ़ रहे प्रदूषण और वातावरण को शुद्ध रखने के लिए भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने ग्रामीणों और शहरवासियों से पटाखे न जलाकर, बल्कि मिट्टी के दीप जलाकर दीपावली मनाने की अपील की है. विधायक ने कहा कि पटाखे न जलाएं. ये हमारे सेहत और वातावरण के लिए हानिकारक है. इससे हमें बचना चाहिए.

विधायक घनश्याम सर्राफ ने की मिट्टी के दीप जलाकर दीपावली मनाने की अपील की

ये भी पढ़िए: चीनी मिलों के लिए 754 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई का लक्ष्य, गुणवत्ता पर फोकस

इसके साथ ही उन्होंने मिट्टी के दीपक जलाकर दीपावली मनाने की अपील की. जिससे पर्यावरण तो शुद्ध होगा ही साथ ही दीयों की बिक्री से कुम्हारों की दिवाली भी खुशहाल बन सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.