भिवानी में कैनाल ओवरफ्लो होने से 50 एकड़ फसल हुई जलमगन

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 6:19 PM IST

bhiwani crop submerged

भिवानी में पहले से ही मौसम की मार झेल रहे किसानों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. गांव मिरान में बीएमसी कैनाल के ओवरफ्लो होने से डैम में पानी आने के कारण लगभग 50 एकड़ फसल जलमग्न (bhiwani crop submerged) हो गई.

भिवानी: गांव मिरान में बीएमसी कैनाल के ओवरफ्लो (bhiwani canal overflow) होने से डैम में पानी आने के कारण लगभग 50 एकड़ फसल में पानी (bhiwani crop submerged) भर गया. जिससे किसानों की सरसों व गेहूं की फसल जलमग्न हो गई. किसानों ने इसकी शिकायत सोमवार को एसडीएम मनीष फोगाट से की.

मिरान गांव निवासी किसान रूघबीर, बलदेव, होशियार सिंह आदि ने बताया कि मिरान में बीएमसी कैनाल के ऊपर एक डैम बना हुआ है, जिसमें कैनाल का पानी ओवरफ्लो पानी डैम में आ जाता है. कुछ दिनों से डैम फुल भरा हुआ है और जगह-जगह लीकेज हो गया है, जिससे डैम का पानी आसपास के खेतों में भर गया है और फसल खराब हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में बारिश ओलावृष्टि से किसानों की फसलें हुई बर्बाद, सरकार से मुआवजे की आस

किसानों ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो पानी गांव में भी घुस सकता है और भारी जानमाल का नुकसान हो सकता है. किसानों ने कहा कि पहले ही बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है. किसानों ने एसडीएम से अनुरोध किया कि डैम का पानी उठवाकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए ताकि किसानों की बाकी फसल बर्बाद होने से बच सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.