ETV Bharat / state

Festival Special Trains: क्रिसमस और नए साल के लिए बीकानेर रेलवे मंडल ने चलाई 6 स्पेशल रेल

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 2:50 PM IST

सर्दियों की छट्टियों, क्रिसमस के त्यौहार और नए साल पर घर जाने वालों के लिए बीकानेर रेलवे मंडल ने 6 नई स्पेशल रेल सेवाओं (Special Trains Run for Festival) का संचालन शुरू कर दिया है.

Christmas and New Year special Trains
Christmas and New Year Trains

भिवानी: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे स्टेशनों से अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए बीकानेर रेलवे मंडल ने 6 स्पेशल रेल सेवाओं (special trains for Christmas and new year) का संचालन शुरू कर दिया है. ये रेल सेवाएं सर्दियों की छुट्टियों, क्रिसमस के त्यौहार और नए साल पर घर जाने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए शुरू की गई है.

ये स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं

  • गाड़ी संख्या-04705/04706, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा (दो ट्रिप)
  • गाडी संख्या 09737/09738, जयपुर-हैदराबाद टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेल सेवा
  • गाड़ी संख्या 09723/09724, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल
  • पांचवी गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल
  • छठी गाड़ी संख्या 09619/09620, अजमेर-वास्को-द-गामा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल

ये भी पढ़ें- Ambala Train News: उत्तर रेलवे अंबाला ने फिर शुरू की अनारक्षित रेलगाड़ियां, कोरोना के कारण हुई थी बंद

कौन-कौन से स्टेशन पर जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या-04705 बीकानेर-बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल 26 दिसंबर एवं दो फरवरी 2022 (दो ट्रिप) बीकानेर से रविवार को सायं 04:30 बजे रवाना होकर सोमवार को सांय 4:00 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या-04706 सोमवार 27 दिसंबर एवं तीन जनवरी को बांद्रा टर्मिनल से सायं 5:30 बजे रवाना होकर मंगलवार को सायं 3:15 बजे बीकानेर पहुंचेगी. रास्ते में यह रेल नोखा, नागौर, मेड़ता रोड़, जोधपुर, लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, महेसाणा, अहमदाबाद, गेरतपुर, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव लेगी.
  • वहीं गाडी संख्या-09737, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा 26 दिसंबर को हैदराबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09738, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेल सेवा 28 दिसंबर व 4 जनवरी मंगलवार को हैदराबाद से 15.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.25 बजे जयपुर पहुंचेगी.

ये भी पढें- यमुनानगर में शराब ठेके पर मारपीट, छूट नहीं दी तो बोतल से फोड़ दिया ठेके कर्मचारियों का सिर

  • गाड़ी संख्या 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेल अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली के बीच चलेगी. गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेल जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली के बीच चलेगी. छठी गाड़ी संख्या 09619/09620, अजमेर-वास्को-द-गामा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेल जयपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांवा के बीच चलेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

Last Updated : Dec 16, 2021, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.