ETV Bharat / state

रिटायरमेंट के बाद पलटी फौजी की किस्मत, रातों-रात बना करोड़पति, लगी 5 करोड़ की लॉटरी

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 3:01 PM IST

एक कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है. ये कहावत भिवानी जिले के रहने वाले इस रिटायर्ड सैनिक के ऊपर एकदम सटीक बैठती है. पूर्व सैनिक पर किस्मत ऐसी मेहरबान हुई कि उसने 5 करोड़ की लॉटरी जीत (Retired Solider Five Crore Lottery in Bhiwani) ली.

Retired Solider Five Crore Lottery in Bhiwani
रिटायर्ड फौजी अत्तर सिंह ने पांच करोड़ की लॉटरी जीती है.

भिवानी: कहावत है कि किस्मत रातों-रात बदल सकती है. हरियाणा के एक रिटायर्ड फौजी पर यह कहावत सटीक बैठ गई ( Retired Solider Five Crore Lottery in Bhiwani) है. रातों-रात उनकी किस्मत बदल गई और वह करोड़पति बन गए.हम बात कर रहे हैं भिवानी के बड़दू मुगल गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक अत्तर सिंह की जिन्होंने नागालैंड सरकार से पांच करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. वह सेना में नायक पद से रिटायर हो चुके हैं और पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद रहे हैं.

अत्तर सिंह के मुताबिक, वे अब तक लगभग 10 लाख रुपये लॉटरी पर खर्च कर चुके हैं. हालांकि इस दौरान कई छोटे इनाम निकल चुके हैं. मगर 15 साल के कोशिश के बाद अब उनका पहला इनाम निकला है. उन्होंने बताया कि वह यह लॉटरी जीतने के बाद भी सिंपल लाइफ ही जीना चाहते हैं. इस आमदनी का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों में भी खर्च करेंगे.

अत्तर सिंह ने बताया कि वह साल 2007 में सेना से रिटायर हो गए थे. उसके बाद कुछ काम करने की सोची. इसके बाद उन्होंने लॉटरी खरीदनी शुरू कर दी. अत्तर सिंह बताया कि उनके दो बेटे हैं और वे दोनों भी सेना में ही हैं. लगभग 6 महीने पहले भी उनकी 90 हजार रुपये की लॉटरी लगी थी. मगर यह संतोषजनक नहीं थी. अत्तर सिंह ने मन में ठान लिया था कि जब तक अच्छी खासी लॉटरी नहीं लगती तब तक प्रयास जारी रखेंगे. 15 साल बाद अब उनका सपना पूरा हो गया (Former soldier five crore lottery) है. उन्होंने बताया कि इस धनराशि को खर्च करने के बारे में अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के छात्र ने बनाई हाइब्रिड ट्राईसाइकिल, इलेक्ट्रिक बाइक से बेहद कम होगी इसकी कीमत

अत्तर सिंह का कहना है कि शुरू में जब उन्होंने देखा कि उनकी टिकट का नंबर पहले स्थान पर आया है तो उनको भरोसा नहीं हुआ. उन्होंने लगातार कई बार नंबर का मिलान किया. इसके बाद उन्होंने टिकट देने वाली एजेंसी के संचालक से बात कर पुष्टि की. तब जाकर उन्हें इस बात पर यकीन हुआ कि उनकी पांच करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई (Five Crore Lottery In Bhiwani) है. अत्तर सिंह ने बताया कि अब वे दोबारा जीवन में कभी भी लॉटरी की टिकट नहीं खरीदेंगे. उनके साथ लॉटरी टिकट एजेंसी संचालक लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में ओमीक्रोन: प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, सुखना लेक के लिए जारी किये नए दिशा-निर्देश

उन्होंने बताया कि उन्होंने 24 दिसंबर को डीयर क्रिसमस एंड न्यू ईयर बंपर लॉटरी के पांच टिकट 10 हजार रुपये में किल्लांवाली से खरीदे थे. एक तारीख को इंटरनेट पर उसका रिजल्ट आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अत्तर सिंह ने बताया कि लॉटरी को कैश कराने के लिए उन्हें सरकार द्वारा बताए गए सभी दस्तावेज लेकर कोलकाता जाना पड़ेगा. वहां सभी दस्तावेज जमा कराने के एक महीने बाद लॉटरी की रकम उनके खाते में भेज दी जाएगी. 30 फीसदी टैक्स कटने के बाद उनको साढ़े तीन करोड़ रुपये मिलेंगे

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 3, 2022, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.