ETV Bharat / state

भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम के विरोध में चिकित्सकों की बैठक, सीएम सिटी करनाल में 10 जून को देंगे धरना

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 2:18 PM IST

doctors Meeting in Bhiwani
भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई

सीएम सिटी करनाल में 10 जून को सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई के खिलाफ चिकित्सक धरना देंगे. इसको लेकर भिवानी में सामाजिक चिकित्सक महासंघ की बैठक (doctors Meeting in Bhiwani) हुई. जिसमें धरने की रुपरेखा तैयार की गई.

भिवानी: चिकित्सकों का कार्य मरीजों की सेवा करना है, लेकिन इन दिनों सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा छापेमारी के नाम पर चिकित्सकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. जिसके चलते चिकित्सकों में खासा रोष है तथा वे भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम की चिकित्सक विरोधी कार्रवाई के विरोध में संघर्ष की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. इसी के चलते 10 जून को मुख्यमंत्री के गृह जिला करनाल में चिकित्सक धरना देंगे, जिसमें भिवानी जिले के चिकित्सकों की भी अहम भागीदारी होगी.


सामाजिक चिकित्सक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी ने यह बात कस्बा तोशाम स्थित चौ. सुरेंद्र सिंह पार्क में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. यह बैठक चिकित्सकों पर बेवजह भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा की जा रही छापेमारी के विरोध में संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित की गई थी. बैठक में सामाजिक चिकित्सक महासंघ के पदाधिकारियों ने शिरकत की और चिकित्सकों पर की जा रही कार्रवाई की निंदा की.

ये भी पढ़ें : करनाल में सीएम फ्लाइंग टीम ने फर्जी डॉक्टर का किया भंडाफोड़, धोखाधड़ी से चला रहा था क्लिनिक

बैठक में के मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी, संगठन सचिव डॉ. बलबीर कौशिक, राज्य सचिव डॉ. विजय शर्मा पहुंचे थे. बैठक की अध्यक्षता जिला महासचिव डॉ.विजेंद्र मुवाल ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा 10 जून से करनाल में दिए जा रहे धरने में भागीदारी करने 9 जून को भिवानी जिले के चिकित्सक रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें : भिवानी: भ्रूण लिंग जांच के शक में सीएम प्लाइंग ने निजी नर्सिंग होम पर की छापेमारी

इस दौरान चिकित्सक सरकार एवं सीएम फ्लाइंग टीम की चिकित्सक विरोधी कार्य के खिलाफ रोष जताएंगे. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड चैकिंग के नाम पर बार-बार सीएम फ्लाइंग द्वारा परेशान किए जाने की वजह से उनका कार्य प्रभावित हो रहा है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द इस तरफ ध्यान देकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो चिकित्सक और भी बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.