ETV Bharat / state

धर्मबीर ने ठोकी जीत की ताल, कहा- केंद्र में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार

author img

By

Published : May 21, 2019, 10:11 PM IST

एक्जिट पोल्स के मुताबिक इस बार फिर बीजेपी के सिर जीत का ताज सज रहा है. बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह बीजेपी की जीत पर आश्वसत नज़र आ रहे हैं.

धर्मबीर ने ठोकी जीत की ताल

भिवानी: लोकसभा क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह लोहारू पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में कड़ी मेहनत करने के लिए धन्यवाद दिया.

'केंद्र में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार'

धर्मबीर सिंह बीजेपी की जीत पर आश्वसत दिखे. उन्होंने कहा कि वो यहां कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के साथ ही अगले 5 साल इसी लगन के साथ काम करने के लिए कहने आए थे. धर्मबीर सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हरियाणा की सभी 10 सीटें बीजेपी जीतने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.

धर्मबीर सिंह ने बताया अगले 5 साल में होने वाले विकास कार्य के लिए वो सभी से फीडबैक ले रहे हैं. सभी के सुझाव मिलने के बाद आगे काम किया जाएगा.

Intro:लोहारू : भाजपा ने समानता के आधार पर किए विकास कार्य, केंद्र में फिर बन रही है भाजपा की सरकार: चौ धर्मबीर सिंहBody:लोहारू : भाजपा ने समानता के आधार पर किए विकास कार्य, केंद्र में फिर बन रही है भाजपा की सरकार: चौ धर्मबीर सिंह
एंकर:- भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद चौ धर्मबीर सिंह ने सांय स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री पार्क में कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। चौ धर्मबीर सिंह ने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि केंद्र दोबारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है तथा दावा किया कि प्रदेश की सभी दस की दस लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल भी मौजूद थे। धर्मबीर ङ्क्षसह ने कहा कि राष्ट्र के नाम पर जो पार्टी में जुडऩा चाहिए उन्हें पार्टी में जोडऩे का करेंगे काम, आने वाले विधानसभा चुनावों में निश्चित तौर पर प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार, भिवानी महेंद्रगढ़ में बेरोजगारी समाप्त करने के लिए नए प्रोजेक्ट लाने करूंगा काम।
वी/ओ 1:- चौ धर्मबीर सिंह ने कहा कि यमुना नदी पर बनने वाले तीन बांधों साऊ, लखवार और रेणुका में से दो बांधों को मंजूरी मिल चुकी है तथा इन दोनों बांधों के निर्माण पर 20 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के मामले में पूर्ण पारदर्शिता बरती है, जिससे योग्य युवाओं को रोजगार मिला है। यहीं नही भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र को आईएमटी और लोजिस्टिक के दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। चौ धर्मबीर सिंह ने शांतिपूर्वक संपन्न हुए चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं के साथ साथ विपक्ष के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया तथा जिनके प्रयासों से चुनावों में शांतिपूर्वक माहौल तैयार हुआ।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 21MAY_ DHARAMVEER BJP PARTYASHI-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 21MAY_ DHARAMVEER BJP PARTYASHI-वी1- लोहारू में भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह, उनका स्वागत करते लोग, लोगों के बीच बैठकर उनके साथ बात करते धर्मबीर सिंह व उनके कट शाट।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 21MAY_ DHARAMVEER BJP PARTYASHI-बी2:- धर्मबीर सिंह भाजपा प्रत्याशी भिवानी-महेन्द्रगढ से बातचीत।Conclusion:चौ धर्मबीर सिंह ने कहा कि यमुना नदी पर बनने वाले तीन बांधों साऊ, लखवार और रेणुका में से दो बांधों को मंजूरी मिल चुकी है तथा इन दोनों बांधों के निर्माण पर 20 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के मामले में पूर्ण पारदर्शिता बरती है, जिससे योग्य युवाओं को रोजगार मिला है। यहीं नही भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र को आईएमटी और लोजिस्टिक के दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। चौ धर्मबीर सिंह ने शांतिपूर्वक संपन्न हुए चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं के साथ साथ विपक्ष के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया तथा जिनके प्रयासों से चुनावों में शांतिपूर्वक माहौल तैयार हुआ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.