ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, मांग नहीं मानने पर दी ये चेतावनी

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 4:45 PM IST

Chaudhary Bansilal University in Bhiwani
छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग

भिवानी में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को विश्वविद्यालय की कुलसचिव ऋतु सिंह के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा.

भिवानी: छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को इनसो द्वारा चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलसचिव ऋतु सिंह के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान इनसो ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में उनकी मांग पर कोई फैसला नहीं लिया गया, तो वे विश्वविद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं यदि सरकार की उदासीनता व हठधर्मिता रही तो वे सीडीएलयू से संबंधित महाविद्यालयों पर ताला जड़ने से भी गुरेज नहीं करेंगे.

इस मौके पर इनसो राष्ट्रीय महासचिव सचिन जताई ने कहा कि इनसो लंबे संघर्ष से प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल करवाए जाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने केवल छात्र संघ चुनाव को अप्रत्यक्ष ही करवाया था. साल 2019 के बाद से छात्रसंघ के चुनाव ही नहीं करवाए गए, जो कि छात्र हित के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में उदासीन रवैया अपनाए हुए है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सभी को है, फिर विद्यार्थियों से मत का अधिकार छीनना सरासर लोकतंत्र की हत्या है.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के भी अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने एक सप्ताह में छात्र संघ चुनाव करवाने के बारे कोई फैसला नहीं लिया, तो इनसो प्रदेश स्तर पर सभी विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन करेगी. साथ ही आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगी.

इस मौके पर छात्र नेता नितिन सैन ने कहा कि छात्र संघ के चुनाव छात्रों का मौलिक अधिकार है. ताकि छात्रों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके. लेकिन इस दिशा में सरकार कोई भी फैसला लेने से गुरेज कर रही है. उन्होंने कहा कि अब छात्र किसी बहकावे में नहीं आएंगे तथा एक सप्ताह बाद अपने संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में किसानों का प्रदर्शन, रेलवे कॉरिडोर में अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.