ETV Bharat / state

कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता किरण चौधरी और कृषि मंत्री जेपी दलाल आमने-सामने

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 3:48 PM IST

Kiran Chaudhary congress leader bhiwani
Kiran Chaudhary congress leader bhiwani

भिवानी कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिस प्रकार किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी की है और उन्होंने एक बार किसानों को कांग्रेस कार्यकर्ता कहा जिसके बाद कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कृषि मंत्री जेपी दलाल पर कटाक्ष किया है और किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन किया है.

भिवानी: देश में कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठन आमने -सामने हैं. वही इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता किरण चौधरी और कृषि मंत्री जेपी दलाल भी आमने-सामने आ गए हैं. दोनों नेता किसानों के मुद्दों को लेकर एक दुसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जिस प्रकार किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी की है और उन्होंने एक बार किसानों को कांग्रेस कार्यकर्ता कहा और रविबार को गुरुग्राम में किसानों से एसवाईएल का पानी लाने की मांग पर बयान दिया. जिसके बाद कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कृषि मंत्री जेपी दलाल पर कटाक्ष किया है और किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन किया है.

किरण चौधरी ने जारी वीडियो में कहा है कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में आठ दिसंबर को भारत बंद का पूर्ण समर्थन करती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री किसान आंदोलन को लेकर जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं और किसानों पर एसवाईएल का पानी लाने का दबाव डाल रहे हैं. वो गलत है, उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो तीनों कृषि कानून को ख़त्म करे. लेकिन सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म करने पर जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:1965 और 1971 की लड़ाई लड़ चुके रिटायर्ड फौजी जोगेंदर सिंह पहुंचे सिंघु बॉर्डर

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एसवाईएल को लेकर केन्द्र और प्रदेश सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं और करते रहेंगे. कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन और सरकार से वार्ता जा रही है. वही इसी बीच इस आंदोलन को लेकर भिवानी के दो दिग्गज नेता किरण चौधरी और जेपी दलाल आमने -सामने आने पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अब देखना होगा कि इन दोनों दिग्गजों की ज़ुबानी जंग आने वाले समय में क्या रंग लाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.