सीएम फ्लाइंड टीम ने अवैध शराब ठेके पर मारी रेड, बरामद शराब भी नकली होने की आशंका

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 6:40 PM IST

cm-flying-team-raided-illegal-liquor-shop

Cm Flying Team Raid Illegal Liquor Shop: छापेमारी में सीएम फ्लाईंग टीम ने शराब के अवैध ठेके से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है. अधिकारियों को अंदेशा है कि यह शराब नकली हो सकती है, जिसके लिए इस शराब की जांच भी करवाई जाएगी.

भिवानी: जिला भिवानी में सीएम फ्लाईंग टीम एक्शन मोड में दिखी. बुधवार को सीएम फ्लाईंग टीम ने में भिवानी में छापेमारी करते हुए शराब के अवैध ठेके (Bhiwani Illegal Liquor Shop) से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है. अधिकारियों को अंदेशा है कि यह शराब नकली हो सकती है, जिसके लिए इस शराब की जांच भी करवाई जाएगी. वहीं जिस अधिकारी के क्षेत्र में ये ठेका आता है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि भिवानी में बुधवार को सीएम फ्लाईंग टीम गांव नौरंगाबाद पहुंची. सीएम फ्लाईंग ने गांव के पास एक अवैध शराब के ठेके पर छापेमारी की. सीएम फ्लाईंग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान अवैध देशी, अंग्रेजी और बीयर की 40 पेटी बरामद की. वहीं रेड के बाद सीएम फ्लाईंग के इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढ़ांडा ने बताया कि छापेमारी के दौरान यहां से अवैध शराब की 40 पेटी बरामद की गई है. जिन्हें कब्जे में लिया गया है. इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढ़ांडा के मुताबिक ये शराब नकली हो, इसीलिए इसकी जांच करवाई जाएगी. ढ़ांडा ने कहा कि जिस अधिकारी के क्षेत्र में ये ठेका आता है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये पढ़ें- हरियाणा में बीएससी के छात्र की पीट-पीट कर हत्या, दबंगों ने पानी पिला-पिला कर मारा, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.