ETV Bharat / state

भिवानी में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्वस की धूम, खंड स्तरीय प्रतियोगिता में बाल कलाकारों ने बिखेरे संस्कृति के रंग

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 10:40 PM IST

International Gita Mahotsav 2023:
भिवानी में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

International Gita Mahotsav 2023: भिवानी में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर हुए कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. करीब 400 विद्यार्थियों ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.

भिवानी में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

भिवानी: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 को लेकर धूम मची हुई है. शुक्रवार को भिवानी में जनसेवा विद्या विहार हाई स्कूल में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना की भव्य प्रस्तुति से की गई.

भिवानी में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम में बच्चों ने निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, गीता श्लोक उच्चारण, संवाद, प्रश्नोत्तरी और चित्रकारी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 6ठी कक्षा से 8वीं कक्षा और नवमी से 12वीं कक्षा के सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 400 विद्यार्थी शामिल हुए.

'जीवन का आधार है गीता': इस मौके पर भिवानी खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अनिल गौड और डॉ. मुरलीधर शास्त्री ने कहा कि हमारे समस्त जीवन का आधार ही गीता है. गीता से पूरे जीवन को जीने की राह मिलती है. विश्व भर की समस्याओं का निदान गीता में किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को भी सीख मिलती है और अपने जीवन को जीने की सही राह मिलती है. गीता से बहुत कुछ सीखा जा सकता है जो हमारे जीवन को सरल बनाता है. गीता का उपदेश न केवल भारतवासियों बल्कि विदेशियों के लिए भी बहुत उपयोगी है. गीता का उपदेश विदेशों में भी फॉलो किया जा रहा है.

गीता महोत्सव को लेकर बच्चों में उत्सा: वहीं, कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों ने कहा कि वो इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए उत्साहित हैं. जिससे लोगों को प्रेरणा मिल सके. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें गीता से बहुत कुछ सीखने को मिला है. उसी तरह वो सभी को गीता का उपदेश अपनी प्रस्तुतियां देकर बताने में खुशी महसूस करते हैं. इसके अलावा, बच्चों ने गीता में लिखे उपदेशों के बारे में भी बताया.

विश्वभर में एक साथ गूंजेंगे गीता के श्लोक: आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि दुनिया भर में एक ही समय पर गीता के श्लोक एक साथ गूंजेंगे. जीयो गीता के सौजन्य से 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक मिनट-एक साथ गीता पाठ का वैश्विक अभियान शुरू किया जाएगा. जिसके तहत गीता जयंती महोत्सव पर विश्व भर में एक साथ गीता के श्लोक गूंजेंगे.

ये भी पढ़ें: धर्मगनरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

ये भी पढ़ें: 18 नंबर का क्या है श्रीमद भगवद गीता और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से ख़ास कनेक्शन, जान लीजिए फौरन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.