बातों-बातों में बीजेपी विधायक बोले, 'हमारी सरकार में भी है भ्रष्टाचार, पर दूसरों से कम'

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:28 PM IST

bjp mla ghanshyam saraf

बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ (bjp mla ghanshyam saraf) रविवार को एक व्यापारी सम्मेलन के दौरान ये कह गए कि उनकी अपनी भाजपा सरकार में भी भ्रष्टाचार तो है पर दूसरी सरकारों से कम है.

भिवानी: बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ (bjp mla ghanshyam saraf) ने रविवार को व्यापारी सम्मेलन के दौरान अपनी सरकार में भ्रष्टाचार होने की बात कबूली है. दरअसल, भिवानी में रविवार को व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें भिवानी से बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ और बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह भी पहुंचे थे. सम्मेलन के दौरान जब सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगे तो विधायक ने कहा मैं भाजपा का होने के नाते ये आरोप सुन नहीं सकता. व्यापारियों ने कहा कि भिवानी में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. व्यापारी चाहकर भी ईमानदार नहीं रह सकता.

इस पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि वो भाजपा के होने के नाते भ्रष्टाचार की बात सुन नहीं सकते, पर फिर उन्होंने माना कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार तो है पर दूसरी सरकारों से कम है. इसके तुरंत बाद उन्होंने फिर कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए छोटों की बजाय केवल बड़े अधिकारियों पर एक्शन होना चाहिए. इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि सरकार कहती है कि व्यापारी चोर है, पर व्यापारी चोर नहीं. हर तरफ, हर विभाग में भ्रष्टाचार है. बिना पैसे कोई काम नहीं होता. ऊपर से व्यापारी की कोई सुरक्षा नहीं. नगर परिषद गुंडों के साथ मिलकर व्यापारियों की दुकानों, घरों व मंदिरों पर कब्जा कर रही है.

सुनिए बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ का बयान

ये भी पढ़ें- सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला: 50-50 हजार के 2 इनामी गिरफ्तार, दोनों को पुलिस रिमांड

इसके बाद विधायक ने सभी व्यापारियों को भ्रष्टाचार ने होने और सुरक्षा का आश्वासन दिया. बता दें कि, रविवार को भिवानी की नई अनाज मंडी स्थित जन सेवा सदन में जिला स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में व्यापारियों ने सांसद व विधायक के सामने अपना दुखड़ा रोया. व्यपारियों ने अपनी कुल 20-25 मांगे रखी. जिनमें बिजली, पानी, सड़क से लेकर सुरक्षा व भ्रष्टाचार को लेकर रोष जताया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.